नई दिल्ली:ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार देर रात तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई. इस हादसे में अभी तक जो खबर मिली है उसके मुताबिक करीब 238 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर पूरे देश में शोक का माहौल है. राज्य सरकार ने इसी के चलते एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने भी एलान किया है कि आज सभी कार्यक्रम निरस्त रहेंगे. वहीं, ताजा जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ओडिशा के लिए रवाना हो चुके हैं. पहले वह बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल का दौरा करेंगे.
बता दें, आज पीएम मोदी मुंबई-गोवा के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले थे. इस कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है. पीएम मोदी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि भगवान पीड़ितों को दुख सहने की क्षमता प्रदान करे. वहीं, सूत्रों से खबर मिली है कि पीएम मोदी ने हादसे को लेकर एक समीक्षा बैठक भी बुलाई है. पीएम मोदी लगातार इस हादसे को लेकर हालात पर नजर बनाए हुए हैं.