दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Odisha Train Accident: पीएम मोदी घटनास्थल के लिए हुए रवाना, कटक के अस्पताल का भी करेंगे दौरा

ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे को लेकर भारतीय जनता पार्ट्री ने आज अपने सारे कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया है. इसी सिलसिले में आज मुंबई गोवा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन कार्यक्रम भी कैंसिल किया है.

mumbai goa vande bharat train inauguration cancel
पीएम मोदी ने कैंसिल किया कार्यक्रम

By

Published : Jun 3, 2023, 10:59 AM IST

Updated : Jun 3, 2023, 12:53 PM IST

नई दिल्ली:ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार देर रात तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई. इस हादसे में अभी तक जो खबर मिली है उसके मुताबिक करीब 238 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर पूरे देश में शोक का माहौल है. राज्य सरकार ने इसी के चलते एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने भी एलान किया है कि आज सभी कार्यक्रम निरस्त रहेंगे. वहीं, ताजा जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ओडिशा के लिए रवाना हो चुके हैं. पहले वह बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल का दौरा करेंगे.

बता दें, आज पीएम मोदी मुंबई-गोवा के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले थे. इस कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है. पीएम मोदी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि भगवान पीड़ितों को दुख सहने की क्षमता प्रदान करे. वहीं, सूत्रों से खबर मिली है कि पीएम मोदी ने हादसे को लेकर एक समीक्षा बैठक भी बुलाई है. पीएम मोदी लगातार इस हादसे को लेकर हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

रेलवे के अधिकारी ने दिया बयान

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भारतीय रेलवे के अधिकारी ने जानकारी दी कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे. उन्होंने कहा, 'पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए.' रेलवे अधिकारी ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 3, 2023, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details