दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Odisha Train Accident: कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की ‘रफ्तार निर्धारित गति से तेज नहीं थी’- रेलवे - ओडिशा के बालासोर जिले में दुर्घटना

ओडिशा ट्रेन दुर्घटना पर रेलवे बोर्ड के प्रमुख अधिकारियों ने कहा है कि दोनों रेलगाड़ियों की रफ्तार निर्धारित गति से तेज होने का कोई सवाल ही नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 4, 2023, 8:02 PM IST

Updated : Jun 4, 2023, 8:33 PM IST

नई दिल्ली: रेलवे ने रविवार को कहा कि ओडिशा के बालासोर जिले में दुर्घटना की शिकार हुई कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की “रफ्तार निर्धारित गति से तेज नहीं थी” और उसे ‘लूप लाइन’ में दाखिल होने के लिए ‘ग्रीन सिग्नल’ मिला था. रेलवे के इस बयान को ट्रेन चालक के लिए एक तरह से ‘क्लीन चिट’ के तौर पर देखा जा रहा है. इस दुर्घटना में कम से कम 288 लोगों की मौत हुई है.

रेलवे बोर्ड के दो प्रमुख अधिकारियों सिग्नल संबंधी प्रधान कार्यकारी निदेशक संदीप माथुर और संचालन सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि दुर्घटना किस तरह हुई होगी. उन्होंने ‘इंटरलॉकिंग सिस्टम’ के कामकाज के बारे में बताया. सिन्हा ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस की दिशा, मार्ग और सिग्नल तय कर दिए गए हैं.

उन्होंने कहा, “ग्रीन सिग्नल का मतलब है कि हर तरह से चालक जानता है कि उसका आगे का रास्ता साफ है और वह निर्धारित अधिकतम गति से ट्रेन चला सकता है. इस खंड पर निर्धारित गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा थी और वह 128 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से अपनी ट्रेन चला रहा था. हमने लोको लॉग से इसकी पुष्टि की है.”

बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शुक्रवार शाम लगभग सात बजे ओडिशा के बालासोर में बाहानगा बाजार स्टेशन के निकट आपस में भिड़ गई थीं.

अधिकारियों ने कहा कि बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 126 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी. सिन्हा ने कहा, “दोनों रेलगाड़ियों की रफ्तार निर्धारित गति से तेज होने का कोई सवाल ही नहीं है.’’

उन्होंने कहा, “दुर्घटना केवल एक ट्रेन के कारण हुई, वह कोरोमंडल एक्सप्रेस थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई और उसके डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए. यह ट्रेन लौह अयस्क से लदी हुई थी.” माथुर ने दुर्घटना का संभावित कारण बताते हुए कहा कि अगर ट्रेन को ‘लूप लाइन’ पर ले जाना होता है तो ‘प्वाइंट मशीन’ को संचालित करना होता है.

उन्होंने कहा, “हमें यह देखना होगा कि आगे का ट्रैक खाली था या नहीं. सिग्नल को इस तरह से इंटरलॉक किया जाता है कि यह पता चल सके लाइन पर आगे कुछ है या नहीं. यह भी पता चल जाता है कि प्वाइंट मशीन ट्रेन को सीधे ले जा रही है या ‘लूप लाइन’ की ओर.”

(पीटीआई-भाषा)

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 4, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details