संबलपुर: ओडिशा में हिंसा प्रभावित संबलपुर के जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं के निलंबन की अवधि को और 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया है, जबकि कर्फ्यू में कुछ ढील दी है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इंटरनेट सेवाएं अब बुधवार को सुबह 10 बजे तक निलंबित रहेंगी. जिला प्रशासन ने कर्फ्यू के समय में कुछ ढील दी है. अब सुबह साढ़े सात बजे से अपराह्न एक बजे तक और दोपहर साढ़े तीन से शाम छह बजे तक जनता की सुविधा के लिए कर्फ्यू में ढील दी जाएगी.
शहर में 12 अप्रैल को और फिर 14 अप्रैल को व्यापक स्तर पर हुई हिंसा में 10 पुलिस कर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए थे. इस दौरान आगजनी की गई और कई संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया. हनुमान जयंती (14 अप्रैल) से एक दिन पहले निकाली जा रही बाइक रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद 13 अप्रैल से इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं.