बालासोर:ओडिशा के बालासोर में भयानक रेल दुर्घटना में शामिल कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार एक यात्री ने ईटीवी भारत को खौफनाक मंजर के बारे में बताया. घटना के बारे में यात्री ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस में बैठे यात्री पटरी से उतरने से ज्यादा प्रभावित नहीं हुए थे, लेकिन एक मालगाड़ी के साथ एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन के टकराने के बाद मौके का मंजर और खौफनाक हो गया. उन्होंने अपनी मौत को पास से देखा. यात्री ने बताया कि वह कोलकाता से यात्रा कर रहे चित्रकारों के एक समूह में थे, जिन्हें चेन्नई जाना था. एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए.
यात्री ने बताया कि हम एस-5 बोगी में थे, जहां यात्रियों को मामूली चोटें आईं थीं. कोचों के पटरी से उतरने से पहले के नर्वस मिनटों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि घटना शुक्रवार शाम 6.50 बजे हुई थी. इसके तुरंत बाद उन्होंने एक मालगाड़ी के साथ एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन के टकराने की तेज आवाज सुनी. उसके बाद मंजर और भयावह हो गया.
शुक्रवार शाम सात बजे हुए हादसे के बाद से पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल 900 से अधिक लोगों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. राजधानी भुवनेश्वर समेत आसपास के जिलों के सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य सचिव ने बीएसकेवाई से मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों ने पीड़ितों को आपातकालीन उपचार प्रदान करने को कहा है.