भुवनेश्वर :ओडिशा में कोरोना वायरस (Coronavirus in Odisha) महामारी पर निगरानी के लिए मौजूदा सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण (serological surveillance) 18 साल से कम उम्र के लोगों पर केंद्रित है. क्योंकि यहां बच्चों और किशोर-किशोरियों में संक्रमण दर पिछले दो सप्ताह से बढ़ रही है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि 18 साल से कम उम्र के लोगों में संक्रमण दर 17 फीसदी से अधिक हो गई है, जो कि चिंताजनक है.
उन्होंने बताया कि ओडिशा में समुदायों में संक्रमण पर निगरानी के लिए इससे पहले जो सीरो सर्वेक्षण कराए गए थे, उसमें वयस्कों को शामिल किया गया था. लेकिन नाबालिगों में संक्रमण की उच्च दर के मद्देनजर अधिकारी अब इस आयुवर्ग पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि अभी 12 जिलों में राज्यस्तर का सर्वेक्षण कराया जा रहा है. यह सर्वेक्षण आईसीएमआर-क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र द्वारा कराया जा रहा है. टीकाकरण कार्यक्रम को विस्तार देने के बाद पहली बार यह सर्वेक्षण हो रहा है. अगस्त तक ओडिशा में टीके की 2,17,83,156 खुराक दी गई हैं.