बलांगीर :बलांगीर के अगलपुर बॉयज हाई स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान एक छात्र के गले में भाला घुस गया. स्कूल में आयोजित होने वाले वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम के शुरू होने से पहले छात्र विभिन्न खेलों का अभ्यास कर रहे थे.
ओडिशा में खेल प्रतियोगिता के दौरान छात्र के गले में लगा भाला - अगलपुर बॉयज हाई स्कूल
ओडिशा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान हुए हादसे में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके गले में भाला (javelin) लगा है. उसका इलाज चल रहा है.
छात्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया
अभ्यास सत्र के दौरान, एक छात्र ने भाला फेंका, जो दुर्भाग्य से कक्षा 9 के छात्र सदानंद मेहर की गर्दन में जा घुसा. सदानंद को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गले में भाला फंसा होने के कारण उसे भीमा भोई मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. भाला निकालने के लिए एक विशेष चिकित्सा दल का गठन किया गया.
पढ़ें- अमरूद तोड़ने के दौरान गिरा किशाेर, तीन सरिया शरीर के आरपार