दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा ने टीकाकरण अभियान में फ्रंट लाइन वर्कर को शामिल करने की मांगी अनुमति

कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान में फ्रंट लाइन वर्कर को शामिल किए जाने को लेकर ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने केंद्र को पत्र लिखा है और इन्हें अभियान में शामिल किए जाने की अनुमति मांगी है.

कोविड-19 वैक्सीन
कोविड-19 वैक्सीन

By

Published : Mar 17, 2021, 9:22 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखा है और कोविड-19 वैक्सीन लगाने के अभियान में फ्रंट लाइन वर्कर को शामिल किए जाने की मांग की है.

पत्र में कहा गया है कि फ्रंट लाइन वर्कर में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों के साथ-साथ बिजली और वाटर सप्लाई से जुड़े कर्मचारियों को शामिल किया जाना चाहिए.

साथ ही एयरपोर्ट, रेलवे और समुद्र तट के स्टॉफ सहित पुरी के भगवान जगन्नाथ मंदिर और भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर में काम करने वाले कर्मचारियों को अभियान में शामिल करने की अनुमति मांगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details