दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Odisha Jharsuguda Bypoll : झारसुगड़ा उपचुनाव में राजनीतिक दलों ने नवोदित उम्मीदवारों पर जताया भरोसा

झारसुगुडा विधानसभा क्षेत्र में 10 मई को होने वाले उपचुनाव होना है. इस उपचुनाव में सभी दलों ने नवोदित उम्मीदवारों को मौका दिया है. यह सीट 29 जनवरी को एक पुलिसकर्मी द्वारा तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने के बाद खाली हुई थी.

Odisha Jharsuguda Bypoll
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Apr 13, 2023, 2:19 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा में सभी तीन प्रमुख दलों बीजू जनता दल (बीजद), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने झारसुगुडा में 10 मई को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में नवोदित उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इस साल 29 जनवरी को एक पुलिसकर्मी द्वारा तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. भाजपा ने बुधवार शाम को पार्टी के राज्य सचिव टंकधर त्रिपाठी को उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया. 41 वर्षीय त्रिपाठी कानून में स्नातक हैं.

उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी (एबीवीपी) में एक छात्र नेता के रूप में अपना राजनीतिक करियर शुरू किया. वह अपने पैतृक स्थल झारसुगुडा में सक्रिय रहे हैं. इससे पहले बीजद ने दिवंगत मंत्री की बेटी दीपाली दास को अपना उम्मीदवार बनाया जबकि कांग्रेस ने झारसुगुडा से तीन बार विधायक रहे बीरेन पांडेय के बेटे तरुण पांडेय को अपना उम्मीदवार बनाया है. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया बृहस्पतिवार से शुरू हो गई है. दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है.

नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है. मतदान 10 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा और मतों की गिनती 13 मई को होगी.

पढ़ें : Karnataka Assembly Polls 2023 : बीजेपी के पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी, बोले- कुछ लोगों की ईर्ष्या के चलते नहीं मिला टिकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details