दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Odisha Train Accident: हादसे को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश, ओडिशा पुलिस ने दी चेतावनी

ट्रेन हादसे को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करने वालों को ओडिशा पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने लोगों से इस तरह की अफवाहों से बचने की अपील की है.

Odisha Train Accident
ओडिशा रेल दुर्घटना

By

Published : Jun 4, 2023, 6:21 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा पुलिस ने रविवार को समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे बालासोर ट्रेन हादसे को सांप्रदायिक रंग देने वाली अफवाहों को फैलाने से बचें. पुलिस ने यह भी कहा कि अफवाह फैलाकर सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ओडिशा पुलिस ने ट्विटर पर कहा, 'यह देखने में आया है कि कुछ सोशल मीडिया हैंडल शरारती तरीके से बालासोर में हुए दुखद ट्रेन हादसे को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.'

इसने कहा, 'हम सभी से अपील करते हैं कि वे इस तरह के झूठे और दुर्भावनापूर्ण पोस्ट को प्रसारित करने से बचें. अफवाहें फैलाकर सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी.' सोशल मीडिया संदेशों में कुछ ऐसे संदेश भी दिखे जिनमें घटनास्थल के पास स्थित एक ढांचे को एक विशेष समुदाय से जोड़ा गया, जिसकी कई अन्य लोगों ने निंदा की है.

गौरतलब है कि बालासोर के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस शुक्रवार शाम करीब सात बजे एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिससे इसके अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए. कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे उसी समय वहां से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के कुछ पिछले डिब्बों पर पलट गए. इस दुर्घटना में कम से कम 275 यात्रियों की मौत हो गई और 1100 से अधिक यात्री घायल हुए हैं.

इसी क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य-परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया भी ओडिशा पहुंचे. उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णवऔर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ श्रीराम चंद्र भंज मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. यहां उन्होंने भर्ती मरीज़ों से बातचीत की और चिकित्सकों के साथ भी परिस्थिति पर चर्चा की.

ये भी पढ़ें

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details