भुवनेश्वर :ओडिशा पुलिस (Odisha Police) ने मंगलवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation-DRDO), चांदीपुर के चार ठेका कर्मचारियों को विदेशी एजेंटों को गोपनीय रक्षा रहस्य लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस महानिरीक्षक (पूर्वी रेंज) हिमांशु लाल ने मीडियाकर्मियों को बताया कि हमारे पास कुछ विश्वसनीय इनपुट हैं कि कुछ लोग कुछ संवेदनशील जानकारी साझा कर रहे हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) के मद्देनजर विदेशी एजेंसियों के लिए महत्वपूर्ण है. बालेश्वर जिला पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया और पूछताछ जारी है.
पुलिस ने एक बयान में कहा कि चांदीपुर थाना में मंगलवार को धारा 120-बी (आपराधिक साजिश के लिए सजा), 121-ए (भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश) और 34 (सामान्य इरादे से किया गया कृत्य) आईपीसी और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धारा 3, 4 और 5, के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें कहा गया है कि देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को गंभीर नुकसान पहुंचाने के मामला दर्ज किया और सबूतों का पता लगाने के लिए इन चार आरोपियों और कुछ अन्य से पूछताछ की जा रही है. चारों आरोपी चांदीपुर के झामपुराहाट और नुआनई के रहने वाले हैं.