पुरी : जगन्नात मंदिर के भीतर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इस पर तेजी से कार्रवाई करते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने मंदिर के नियमों के उल्लंघन के लिए सोशल मीडिया उपयोगकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की शिकायत दर्ज की.
जगन्नाथ मंदिर के अंदर की तस्वीरें लेने और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए शालिनी पासी पर सिंघद्वार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.
श्री जगन्नाथ मंदिर के परिसर में मोबाइल फोन और कैमरे ले जाना मना है. जानकारी अनुसार हरियाणा की एक शालिनी पासी ने अवैध रूप से मंदिर के परिसर के अंदर कई तस्वीरें खींचीं और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.