भुवनेश्वर : ओडिशा में मलकानगिरी-कोरापुट सीमा पर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षाकर्मियों ने एक माओवादी शिविर का भंडाफोड़ किया है और इलाके से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि आंध्र प्रदेश का एक शीर्ष माओवादी नेता सुरेश सुराणा, जो इस क्षेत्र में डेरा डाले हुए था भागने में सफल रहा.
मलकानगिरी जिले के एसपी ने बताया कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक प्लाटून कमांडर घायल हो गया है. उन्होंने पुष्टि की कि पुलिस बलों ने तलाशी अभियान के दौरान दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
मलकानगिरी के एसपी प्रहलाद मीणा ने संवाददाताओं से कहा कि खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए जिला स्वैच्छिक बलों, विशेष अभियान समूह और बीएसएफ के जवानों के एक दल ने बुधवार को बादिली पहाड़ी पर तलाशी अभियान शुरू किया, जहां नक्सली डेरा डाले हुए थे.