पुरी :ओडिशा के पुरी जिले की पिपिलि विधानसभा क्षेत्र में आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हो गया है. उपचुनाव के लिए गुरुवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक चला. मतदान कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए किया गया. मुख्य चुनाव अधिकारी सुशील लोहानी ने बताया कि यहां पर दोपहर पांच बजे तक 68.04 फीसदी मतदान हुआ. अब ईवीएम में 10 उम्मीदवारों की किस्मत कैद है. तीन अक्टूबर को मतगणना होगी.
इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2,29,998 मतदाता हैं. वहीं 348 बूथों पर मतदाता मतदान कर रहे हैं जिनमें से 201 बूथ संवेदनशील हैं. मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अलावा पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया थे. इसके अलावा चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए क्षेत्र में 2000 पुलिस कर्मियों को तैनात थे.