भुवनेश्वर:ओडिशा राज्य कोविशील्ड टीके की भारी किल्लत का सामना कर रहा है, जिस वजह से लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगवाने के लिए एक हफ्ते तक का इंतजार करना पड़ रहा है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (Ministry of Health and Family Welfare) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य के लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगाने के लिए 6.3 लाख खुराकों की जरूरत है, लेकिन उसके पास महज़ 1.1 लाख खुराक हैं. उन्होंने कहा कि हम 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके की दूसरी खुराक लगाने में असमर्थ हैं.
टीकों की मौजूदा कमी को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार यह सुनिश्चित नहीं कर पा रही है कि एक मई से टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत की जा सकती है या नहीं! परिवार कल्याण के निदेशक बिजय पाणीग्रही ने बताया कि राज्य सरकार के पास टीके के उपलब्ध स्टॉक के बारे में जानने के बाद ही हम इस चरण की योजना बना सकते हैं.