भुवनेश्वर: ओडिशा पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करते हुए रविवार को 71 फीसद मतदान हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ था जो अपराह्न एक बजे तक जारी रहा. राज्य के 29 जिलों के 18,495 मतदान केंद्रों में मतदान जारी है, जिनमें से 2,773 केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया था.
राज्य की 1,382 ग्राम पंचायतों की 171 जिला परिषद सीटों के लिए 679 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस बार के चुनाव में 56.53 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. वहीं शेष दो चरणों के लिए चुनाव 22 और 24 फरवरी को होगा एवं मतगणना 26 फरवरी से 28 फरवरी के बीच होगी.
चुनाव के तीसरे चरण बाबत आयोग ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं. सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला पुलिस अधिकारियों के अलावा 7,200 से अधिक पुलिसकर्मी और 1,625 सचल गश्ती दल तैनात किए गए हैं. मतदाता मास्क पहनकर और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए मतदान कर रहे हैं, ताकि कोविड-19 नहीं फैले.
यह भी पढ़ें-Odisha Panchayat Election: पहले चरण में 70 फीसदी मतदान, कई जगहों पर लूटे गए बैलेट बॉक्स
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि आयोग ने उन 45 मतदान केंद्रों में पुनर्मतदान की भी घोषणा की है, जहां पहले दो चरणों के दौरान मतदान प्रभावित हुआ था. यह पुनर्मतदान 23 फरवरी को पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा. पुनर्मतदान उन 25 मतदान केंद्रों पर कराया जाएगा, जहां 16 फरवरी को पहले चरण के तहत मतदान नहीं हो पाया था. इसके अलावा उन 20 मतदान केंद्रों पर भी मतदान कराया जाएगा, जहां 18 फरवरी को चुनाव के दूसरे चरण के दौरान हिंसा या अन्य कारणों से मतदान नहीं हो पाया था. पुलिस ने शुरुआती दो चरणों में चुनाव संबंधी हिंसा के आरोप में 62 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पत्रकारों से हुई मारपीट
जाजपुर जिले में आज पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान बदमाशों ने कथित तौर पर तीन पत्रकारों को पीटा. रिपोर्ट के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब पत्रकार बचाला पंचायत में मतपेटियों की कथित लूट को कवर करने गए थे. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. इसके साथ ही बदमाशों द्वारा वाहनों की तोड़फोड़ भी की गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है.