दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पत्नी की मौत का गम सह नहीं पाया बुजुर्ग, जलती चिता पर कूदकर दी जान - जलती चिता पर कूदकर दी जान

ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति पत्नी की मौत का दुख बर्दाश्त नहीं कर सका और अंतिम संस्कार के दौरान पत्नी की जलती चिता पर कूद कर जान दे दी. यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.

जलती चिता पर कूदकर दी जान
जलती चिता पर कूदकर दी जान

By

Published : Aug 25, 2021, 4:15 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा के कालाहांडी जिले में पत्नी की मौत से व्यथित एक बुजुर्ग अंतिम संस्कार के दौरान उसकी जलती चिता पर कूद गया और जलने से उसकी भी मौत हो गई.

यह घटना मंगलवार को जिले के गोलामुंडा ब्लॉक के सिआलजोडी गांव की है. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अंतिम संस्कार के बाद निलामणि सबर (65) के चार बेटे और रिश्तेदार परंपरा के अनुसार नजदीक के जलाश्य में नहाने गए तो इस दौरान वह (सबर) अपनी पत्नी रायबड़ी (60) की जलती चिता पर कूद गए.

उन्होंने बताया कि सबर की मौके पर ही मौत हो गई. वह गांव की ग्राम पंचायत समिति के पूर्व सदस्य थे.

केगांव थाने के प्रभारी निरीक्षक दामू पजारा ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी है. उन्होंने कहा, मुझे अन्य स्रोतों से घटना का पता चला और मैं इसका विवरण जुटाने के लिए वहां जा रहा हूं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details