भवानीपाटणा: ओडिशा के कालाहांडी जिले में जात्रा (लोक रंगमंच) देखकर लौट रहीं दो आदिवासी नाबालिग लड़कियों के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना 16 अप्रैल की रात की है, लेकिन इसकी शिकायत बुधवार शाम को बिजेपुर थाने में दर्ज की गई. आरोपियों के दूसरे समुदाय से होने के कारण आदिवासी समुदाय के नेताओं ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराने का फैसला लिया.
पुलिस ने बताया कि शुरुआत में आरोप था कि 14 से 17 साल आयुवर्ग की तीन लड़कियां जात्रा देखकर घर लौट रही थीं, उसी दौरान पांच पुरुषों ने उनका रास्ता रोका और उनके साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया. बाद में तीन में से एक लड़की ने बताया कि वह भागकर झाड़ियों के पीछे छुपने में कामयाब रही और उसने देखा कि कैसे आरोपियों ने बारी-बारी से दोनों लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया. बिजेपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक लिंगराज सेठी ने बताया कि आरोपियों की तलाशी जारी है.
उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता, पॉक्सो कानून और एससी/एसटी कानून की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. सेठी ने बताया कि यह इलाका माओवाद से प्रभावित है और पूरा क्षेत्र पहाड़ी और जंगलों से भरा हुआ है. पुलिस को संदेह है कि आरोपी घने जंगलों में छुपे हो सकते हैं. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि तीनों लड़कियों के परिवारों ने पहले अपने समुदाय के नेता से संपर्क किया, जिसने बैठक बुलायी और आरोपियों के दूसरे समुदाय से होने के कारण मामले की शिकायत पुलिस में देना तय किया.