भुवनेश्वर : भुवनेश्वर: ओडिशा निकाय चुनाव के नतीजे आ गए हैं. बीजू जनता दल (बीजद) ने ओडिशा में 108 शहरी स्थानीय निकाय परिषदों में से 95 पर जीत हासिल की. वहीं भाजपा को 6, कांग्रेस को 4 और निर्दलीय को 3 सीटें मिलीं. बीजेडी ओडिशा में शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) के चुनावों में व्यापक जीत की ओर अग्रसर है. बीजद की सुलोचना दास ने भाजपा की सुनीति मुंड को 61,000 से अधिक मतों के अंतर से हराकर भुवनेश्वर नगर निगम का मेयर बनी. दूसरी ओर, बेरहामपुर नगर निगम (बीएमसी) के लिए बीजद की मेयर उम्मीदवार संघमित्रा दलाई ने अपनी निकटतम भाजपा प्रतिद्वंद्वी सबिता सुआर को 20,236 मतों के अंतर से हराया है. गंजम जिले में बीजद की महिला विंग की अध्यक्ष 2013 में कांग्रेस छोड़ने के बाद पार्टी में शामिल हुई थीं. वह कांग्रेस के टिकट पर दो बार बीएमसी में पार्षद रह चुकी हैं.
सभी 3 नगर निगमों में बीजद महापौर: शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में बीजू जनता दल ने ओडिशा के तीनों नगर निगमों में मेयर की सीटों पर जीत हासिल की है. पार्टी नेता सुलोचना दास, सुभाष सिंह और संघमित्रा दली ने क्रमशः भुवनेश्वर, कटक और बेरहामपुर की नगर पालिकाओं में महापौर के पद पर कब्जा किया है. जीत के बाद सीएम नवीन ने ट्वीट में लिखा कि यूएलबी चुनाव में बीजद की प्रचंड जीत ओडिशा के लोगों के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के प्रयासों से संभव हुई है.