भुवनेश्वर :बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक ब्योमकेश रे पर पुरी में जगन्नाथ मंदिर के पास नो पार्किंग जोन में कार खड़ी करने पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रे का वाहन जगन्नाथ मंदिर के पास खड़ा था. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पढ़ें :-कर्नाटक : दलित परिवार से मंदिर के 'शुद्धिकरण' के लिए जुर्माना मांगने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार
यातायात निरीक्षक दिलीप ढल ने कहा, उल्लंघन की सूचना मिलने के बाद पुरी पुलिस ने रे पर जुर्माना लगाया. यातायात नियमों का उल्लंघन करने और अपने वाहन को नो पार्किंग जोन में पार्क करने के लिए रे के नाम पर 2,000 रुपये का ई-चालान जारी किया गया.