दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा : पूर्व जिलाधिकारी के घर से नाबालिग लड़की को किया गया रेस्क्यू - लड़की को किया गया रेस्क्यू

शासन-प्रशासन से जुड़े लोगों से यह उम्मीद की जाती है कि वे कोई गैर-कानूनी कार्य या मानवाधिकारों के विपरीत कार्य नहीं करेंगे. लेकिन जब व्यवस्था से जुड़े लोग ही शोषण करने लगें तो आम लोगों से उम्मीद करना बेमानी हो जाता. ऐसा ही वाकया ओडिशा के भुवनेश्वर में सामने आया है.

Odisha
Odisha

By

Published : Jun 15, 2021, 5:09 AM IST

हैदराबाद :ओडिशा के भुवनेश्वर से एक पूर्व जिलाधिकारी के घर से एक नाबालिग लड़की को छुड़ाया गया. दरअसल, तस्करी कर लाई गई नालाबिग से पूर्व अधिकारी के घर नौकर का काम कराया जा रहा था.

यह भी पढ़ें-कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट, सिंधिया-अनुप्रिया हो सकते हैं शामिल, और भी हैं कई चेहरे

चाइल्डलाइन निदेशक बेनुधर सेनापति ने बताया कि गरीब लड़की को गंजम से तस्करी कर घरेलू नौकर के रूप में काम कराया जा रहा था. हमें उम्मीद है कि आरोपियों को सजा मिलेगी. चाइल्डलाइन निदेशक बेनुधर सेनापति ने बताया कि पूर्व कलेक्टर के बेटे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (हैदराबाद) में प्रोफेसर हैं, जबकि उनकी बहू एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल की संस्थापक हैं.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details