दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वहशी पति: पत्नी का कटा सिर लेकर 12 किमी दूर पुलिस चौकी के लिए निकला - Husband kills wife in dhenkanal

ओडिशा के ढेंकनाल में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का सिर काट दिया. कटा हुआ सिर लेकर वह खुद नजदीकी पुलिस चौकी की ओर निकल गया.

Man kills wife, Walks 12 Kms With Severed Head To Police Outpost In dhenkanal
पत्नी का कटा सिर लेकर 12 किलोमीटर दूर पुलिस चौकी की ओर पैदल निकला वहशी पति

By

Published : Jul 15, 2022, 10:41 AM IST

Updated : Jul 15, 2022, 11:10 AM IST

ढेंकनाल : ओडिशा के ढेंकनाल में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का सिर काट दिया. कटा हुआ सिर लेकर वह खुद नजदीकी पुलिस चौकी की ओर निकल गया. अपनी पत्नी के सिर के साथ चलने वाले व्यक्ति का दिल दहलादेने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. मृतक की पहचान शुक्ला मांझी के रूप में हुई है. यह घटना यहां के गंडिया थाना क्षेत्र के चंद्रशेखरपुर गांव की है. चंद्रशेखरपुर गांव के रहने वाले नाकाफोड़ी मांझी ने कथित तौर पर बेवफा होने की शक में अपनी पत्नी शुचाला का सिर काट दिया.

: पत्नी का कटा सिर लेकर 12 किमी दूर पुलिस चौकी के लिए निकला

पढ़ें: नोएडा: पति ने कुल्हाड़ी से वार कर की पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

इसके बाद, वह उसके कटे हुए सिर के साथ लगभग 12 किमी तक सड़कों पर घूमता रहा, जब तक कि स्थानीय लोगों ने उसे नहीं देखा. स्थानीय लोगों ने जानखीरा गांव के पास कुल्हाड़ी के साथ कटे हुए सिर के साथ नाकाफोड़ी को देखा और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलने पर गंडिया पुलिस मौके पर पहुंची और कटा हुआ सिर बरामद कर नाकाफोड़ी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jul 15, 2022, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details