ढेंकनाल : ओडिशा के ढेंकनाल में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का सिर काट दिया. कटा हुआ सिर लेकर वह खुद नजदीकी पुलिस चौकी की ओर निकल गया. अपनी पत्नी के सिर के साथ चलने वाले व्यक्ति का दिल दहलादेने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. मृतक की पहचान शुक्ला मांझी के रूप में हुई है. यह घटना यहां के गंडिया थाना क्षेत्र के चंद्रशेखरपुर गांव की है. चंद्रशेखरपुर गांव के रहने वाले नाकाफोड़ी मांझी ने कथित तौर पर बेवफा होने की शक में अपनी पत्नी शुचाला का सिर काट दिया.
वहशी पति: पत्नी का कटा सिर लेकर 12 किमी दूर पुलिस चौकी के लिए निकला - Husband kills wife in dhenkanal
ओडिशा के ढेंकनाल में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का सिर काट दिया. कटा हुआ सिर लेकर वह खुद नजदीकी पुलिस चौकी की ओर निकल गया.
पत्नी का कटा सिर लेकर 12 किलोमीटर दूर पुलिस चौकी की ओर पैदल निकला वहशी पति
पढ़ें: नोएडा: पति ने कुल्हाड़ी से वार कर की पत्नी की हत्या, गिरफ्तार
इसके बाद, वह उसके कटे हुए सिर के साथ लगभग 12 किमी तक सड़कों पर घूमता रहा, जब तक कि स्थानीय लोगों ने उसे नहीं देखा. स्थानीय लोगों ने जानखीरा गांव के पास कुल्हाड़ी के साथ कटे हुए सिर के साथ नाकाफोड़ी को देखा और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलने पर गंडिया पुलिस मौके पर पहुंची और कटा हुआ सिर बरामद कर नाकाफोड़ी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Jul 15, 2022, 11:10 AM IST