दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पारिवारिक कलह के चलते पत्नी, साली को मौत के घाट उतारा, पति गिरफ्तार - odisha man kills wife sis in law

हत्या के आरोपी विजयकेतन के इस जघन्य अपराध के पीछे के कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह संदेह किया जा रहा है कि हत्या पारिवारिक विवाद का नतीजा थी. विजयकेतन के मुताबिक, उसकी पत्नी और साली उसे प्रताड़ित करती थीं, जिसके कारण उसने दोनों की हत्या कर दी.

ओडिशा
ओडिशा

By

Published : Apr 24, 2022, 10:10 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में डबल मर्डर केस सामने आया है. एक शख्स ने अपनी पत्नी और साली की हत्या कर दी है. मृतकों की पहचान गायत्री सेठी (पत्नी) और सरस्वती सेठी (साली) के रूप में हुई है. पुलिस आरोपी पति विजयकेतन सेठी को गिरप्तार कर ली है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी विजयकेतन सेठी ने 21 अप्रैल को अपनी पत्नी गायत्री सेठी और साली सरस्वती सेठी की अपने घर पर हत्या कर दी थी. उसने लाशों को घर के अंदर ठिकाने लगाने के लिए खुद घर से बाहर रहने लगा और लाशों की जांच के लिए रोज घर पर आता-जाता था. वहीं, मृतकों के मोबाइल बंद होने के कारण उनके परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी थी. उन्होंने कई बार विजयकेतन को फोन किया, लेकिन उसने भी परिजनों के कॉल को नजरअंदाज कर दिया.

इस बीच परिजनों ने आशंका के तहत चंद्रशेखरपुर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. स्थानीय लोगों को भी विजयकेतन के घर से अत्यधिक बदबू आने की शिकायत हुई और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस जब घर पर पहुंची तो वहां उन्होंने दोनों लाशों को सड़ी हुई हालत में पाया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए लाशों को अस्पताल भेज दिया और आरोपी विजयकेतन को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की.

पढ़ें :पत्नी और बेटे की हत्या कर फरार, फैमिली व्हाट्सऐप ग्रुप पर दी सूचना

हालांकि, हत्या के आरोपी विजयकेतन के इस जघन्य अपराध के पीछे के कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह संदेह किया जा रहा है कि हत्या पारिवारिक विवाद का नतीजा थी. विजयकेतन के मुताबिक, उसकी पत्नी और साली उसे प्रताड़ित करती थीं, जिसके कारण उसने दोनों की हत्या कर दी. बता दें कि विजयकेतन ने 2011 में गायत्री से शादी की थी और दोनों चंद्रशेखरपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते थे. गायत्री की छोटी बहन सरस्वती, जो शहर के एक निजी अस्पताल में नर्स का काम करती थी, अपनी बहन और जीजा के यहां अक्सर आती-जाती रहती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details