दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा: पत्नी और बेटी को कोबरा से डसवाने वाला शख्स गिरफ्तार, 1 महीने बाद जुर्म कबूला - गंजाम युवक सांप से डसवाया

पत्नी और दो साल की बेटी को मौत के घाट उतारने के लिए एक शख्स ने उनके कमरे में कोबरा सांप छोड़ दिया. सुबह कमरे में दोनों की लाशें मिली. ये घटना ओडिशा के गंजाम जिले की है. शख्स ने ये कदम क्यों उठाया, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... odisha man killed wife daughter, murder by snake bite, Ganjam murder by snake

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 24, 2023, 1:26 PM IST

गंजाम : ओडिशा के गंजाम जिले में 25 साल के एक युवक को कथित तौर पर अपनी पत्नी और दो साल की बेटी के कमरे में जहरीला सांप छोड़ कर उनकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना स्थानीय कबीसूर्या नगर के अधेगांव इलाके में हुई. पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम के. गणेश पात्र है. गणेश का अपनी पत्नी के. बसंती पात्र (23) के साथ विवाद था. पुलिस ने बताया कि उनकी शादी 2020 में हुई थी और उनकी दो साल की बेटी थी.

एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर एक सपेरे से यह कहकर सांप खरीदा था कि वह उस सांप का इस्तेमाल धार्मिक उद्देश्यों के लिए करेगा. अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने छह अक्टूबर को वह एक प्लास्टिक के जार में कोबरा सांप लेकर आया और उसे उस कमरे में छोड़ दिया, जहां उसकी पत्नी और बेटी सोती थीं. उन्होंने बताया कि अगली सुबह दोनों सांप काटने से मृत पाए गए, जबकि आरोपी गणेश दूसरे कमरे में सोया था.

गंजाम जिले के पुलिस अधीक्षक जगमोहन मीणा ने कहा कि पुलिस ने शुरू में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था, लेकिन युवक के ससुर द्वारा उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद आरोपी से पूछताछ की गई. पुलिस अधीक्षक ने कहा, "घटना के एक महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, क्योंकि उसके खिलाफ सबूत इकट्ठा करने में कुछ देरी हुई. पूछताछ के दौरान, शुरूआत में उसने आरोपों से इनकार किया और कहा कि सांप अपने आप कमरे में घुस गया होगा. हालांकि, उसने जुर्म कबूल कर लिया है. जांच जारी है."

पढ़ें :ओडिशा में मॉब लिंचिंग, मोबाइल लूटने की कोशिश में गई दो युवाओं की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details