भुवनेश्वर/ कटक: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री घायलों के इलाज का जायजा लेने के लिए एम्स भुवनेश्वर में पहुंचे. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया रविवार सुबह बीजू पटनायक एयरपोर्ट पर उतरे और ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए वह सबसे पहले एम्स, भुवनेश्वर गए. जहां उन्होंने घायलों के इलाज की जानकारी ली. यहां अस्पताल में घायलों के स्वास्थ्य अवस्था जानने के बाद कटक स्थित श्रीराम चंद्र भंज (एससीबी) अस्पताल के लिए रवाना हो गए. इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने श्रीराम चंद्र भंज मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. उन्होंने भर्ती मरीज़ों से बातचीत की और चिकित्सकों के साथ भी परिस्थिति पर चर्चा की. कटक जाने से पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स भुवनेश्वर का दौरा किया जहां ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों को सुरक्षित रखा गया था. उन्होंने वरिष्ठ डॉक्टरों और एम्स, भुवनेश्वर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मंत्री ने घायल मरीजों की स्थिति का पता लगाने के लिए भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल का भी दौरा किया.
वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कटक में बताया कि कई लोग घायल हुए हैं और राज्य के 5-6 अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि आज एक मीटिंग भी की गई जिसमें इलाज से जुड़े कई सुझाव आए हैं जिन्हें हम प्राथमिकता दे रहे हैं और यहां पर प्रशासन और मेडिकल टीम की मदद के लिए दिल्ली से स्थानीय प्रशासन और चिकित्सकों की टीम एक विशेष विमान से यहां पहुंच चुकी है.