भुवनेश्वर :जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Javelin Thrower Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2021) में गोल्ड मेडल (gold medal) जीतकर इतिहास रच दिया है.
ओडिशा ने इस साल की शुरुआत में ओलंपिक के लिए तैयारी शिविर की मेजबानी की थी, जहां नीरज ने अपने साथी भाला फेंकने वालों के साथ कलिंग स्टेडियम (Kalinga Stadium) में प्रशिक्षण लिया था. ओडिशा ने कलिंगा स्टेडियम में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के प्रशिक्षण को याद किया.
नीरज के गोल्ड जीतने के बाद से ओडिशा भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है. शिविर के दौरान उन्होंने विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे, स्टेडियम परिसर में सुविधाओं की तारीफ की थी. साथ ही ओडिशा सरकार ने जिस तरह से शिविर आयोजित कर खिलाड़ियों का ध्यान रखा उसकी प्रशंसा की थी.
चोपड़ा ने 13 फरवरी को ट्वीट किया था, 'भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में प्रशिक्षण का शानदार समय. अब कुछ प्रतियोगी अनुभव हासिल करना चाहता हूं.'
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ने स्टेडियम में अभ्यास का वीडियो क्लिप भी साझा किया था. उन्होंने स्टेडियम में आयोजित 2017 के एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी के तट पर शनिवार को बालू की कलाकृति बनाकर चोपड़ा को बधाई दी.
सीएम पटनायक ने दी बधाई