दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने ओडिशा में की थी तैयारी - Odisha hosted

ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली हॉकी टीम का प्रायोजक होने के अलावा ओडिशा के पास भाला फेंकने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा (Javelin Thrower Neeraj Chopra) के स्वर्ण पदक जीतने का जश्न मनाने के भी कारण हैं. टोक्यो में ओलंपिक खेलों से पहले इस वर्ष की शुरुआत में चोपड़ा ने भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में प्रशिक्षण हासिल किया. उस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. नीरज के गोल्ड मेडल जीतने से ओडिशा भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

कलिंग स्टेडियम में नीरज चोपड़ा
कलिंग स्टेडियम में नीरज चोपड़ा

By

Published : Aug 7, 2021, 8:04 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 10:47 PM IST

भुवनेश्वर :जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Javelin Thrower Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2021) में गोल्ड मेडल (gold medal) जीतकर इतिहास रच दिया है.

ओडिशा ने इस साल की शुरुआत में ओलंपिक के लिए तैयारी शिविर की मेजबानी की थी, जहां नीरज ने अपने साथी भाला फेंकने वालों के साथ कलिंग स्टेडियम (Kalinga Stadium) में प्रशिक्षण लिया था. ओडिशा ने कलिंगा स्टेडियम में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के प्रशिक्षण को याद किया.

ओडिशा में शिविर के दौरान नीरज

नीरज के गोल्ड जीतने के बाद से ओडिशा भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है. शिविर के दौरान उन्होंने विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे, स्टेडियम परिसर में सुविधाओं की तारीफ की थी. साथ ही ओडिशा सरकार ने जिस तरह से शिविर आयोजित कर खिलाड़ियों का ध्यान रखा उसकी प्रशंसा की थी.

तैयारी शिविर में नीरज चोपड़ा

चोपड़ा ने 13 फरवरी को ट्वीट किया था, 'भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में प्रशिक्षण का शानदार समय. अब कुछ प्रतियोगी अनुभव हासिल करना चाहता हूं.'

तैयारी शिविर में नीरज चोपड़ा

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ने स्टेडियम में अभ्यास का वीडियो क्लिप भी साझा किया था. उन्होंने स्टेडियम में आयोजित 2017 के एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी के तट पर शनिवार को बालू की कलाकृति बनाकर चोपड़ा को बधाई दी.

सीएम पटनायक ने दी बधाई

2017 में ओडिशा के मुख्यमंत्री के साथ एक कार्यक्रम में नीरज चोपड़ा

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चोपड़ा को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'स्वर्णिम भाला फेंक. टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए ट्रैक एंड फील्ड में पहले स्वर्ण पदक के लिए बधाई नीरज चोपड़ा. देश को आप पर गर्व है. इसके साथ ही ओलंपिक की पदक तालिका में आप भारत को इसके उच्चतम स्तर पर ले गए. आप पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे.'

राज्य के खेल एवं युवा मामले विभाग के सचिव विनील कृष्णा ने कलिंगा स्टेडियम में चोपड़ा के प्रशिक्षण को याद किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'स्वर्णिम फेंक. बधाई नीरज चोपड़ा. भारतीय भाला फेंक टीम का ओलंपिक प्रशिक्षण के लिए ओडिशा के भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में थोड़े समय के लिए शिविर लगा था.'

पढ़ें- गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा पर इनामों की बारिश, ₹ 6 करोड़ के साथ और बहुत कुछ

पढ़ें- Tokyo olympics 2020 : भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, बधाई का तांता

पढ़ें-Tokyo Olympics Day 16: एक गोल्ड के साथ मेडल टैली में भारत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, लंदन भी पीछे छूटा

पढ़ें- 120 साल बाद भारत को ट्रैक एंड फील्ड में मिला गोल्ड, नीरज चोपड़ा बने पहले एथलीट

Last Updated : Aug 7, 2021, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details