दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा : राज्यपाल गणेशी लाल और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित - सीएम पटनायक

ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल को कोरोना संक्रमण हुआ है. सीएम पटनायक ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. राज्यपाल की पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. पढ़ें विस्तार से...

ओडिशा के राज्यपाल कोरोना पॉजिटिव, पहले भी कई मंत्री हो चुके संक्रमित
ओडिशा के राज्यपाल कोरोना पॉजिटिव, पहले भी कई मंत्री हो चुके संक्रमित

By

Published : Nov 2, 2020, 1:25 PM IST

भुवनेश्वर :ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल को कोरोना संक्रमण हुआ है. सूत्रों ने बताया कि उनके अलावा उनकी पत्नी और परिवार के चार अन्य सदस्यों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

सभी लोगों को इलाज के लिए एसयूएम कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सबकी हालत स्थिर बताई जा रही है. हाल ही में दंपती के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को कोरोना जांच कराने की सलाह दी गई है.

दंपती को हुआ कोरोना

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्यपाल से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की.

ओडिशा के सीएम ने किया ट्वीट

गौरतलब है कि 28 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और अपने संपर्क में आए लोगों से जल्द से जल्द कोरोना टेस्ट करवाने का आग्रह किया. वहीं, स्मृति ईरानी से पहले अन्य केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

पढ़ें :ओडिशा के राज्यपाल कोरोना संक्रमित, देश में रिकवरी रेट 91.68%

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और आयुष मंत्री श्रीपद वाई.नाइक, उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, भारतीय संगीत जगत के मश‍हूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम, बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन तक कोरोना संक्रमित पाए गए थे. मुख्यमंत्रियों की बात करें तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details