चंडीगढ़ : ओडिशा की एक लड़की पाकिस्तानी लड़के के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि वह घर छोड़ कर पंजाब के डेरा बाबा नानक पहुंच गई और भारत-पाक सीमा पार कर पाकिस्तान जाने की कोशिश की.
लड़की डेरा बाबा नानक पहुंच कर करतारपुर कॉरिडोर से पाकिस्तान जाने की ताक में थी. इस दौरान बीएसएफ जवानों की नजर उस पर पड़ गई. बीएसएफ जवानों ने बॉर्डर पर घूम रही लड़की को महिला कॉन्स्टेबल की मदद से हिरासत में लेकर डेरा बाबा नानक पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदेह होने पर बीएसएफ की तरफ से एक लड़की को करतारपुर कॉरीडोर से हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के दौरान पता चला कि लड़की ओडिशा की रहने वाली है और उसकी उम्र करीब 25 साल है. साथ ही वह पिछले छह साल से विवाहित है.