दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत - odisha road accident

ओडिशा में रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है.

ओडिशा
ओडिशा

By

Published : Aug 28, 2022, 4:13 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा के ढेंकनाल जिले में रविवार सुबह एक सड़क दुर्घटना (road accident in dhenkanal) में एक नाबालिग समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर पत्थरखंबा चौक पर उस समय हुई, जब कोयले से लदे एक ट्रक ने एक तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी. पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान आदिकंद सामल (48), पहाली सामल (45), अनंत सामल (35), अंकुर सामल (54) और कालिया सामल (14) के रूप में हुई है.

अधिकारी ने बताया कि ये सभी बंगुरा गांव के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक तथा सहायक फरार हैं और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जिलाधिकारी सरोज सेठी ने प्रत्येक मृतक के परिजन को एक लाख 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details