दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

No BoyFriend No College: ओडिशा के कॉलेज में बिना ब्वॉयफ्रेंड के छात्राओं को एंट्री नहीं ! - ओडिशा कॉलेज फेक वैलेंटाइन डे नोटिस

ओडिशा के कॉलेज के नाम से जारी एक अनोखा सर्कुलर इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है. कॉलेज के नोटिस पर दिये गये निर्देश आपको पूरी तरह से हैरान कर देंगे. सर्कुलर के जरिये कॉलेज ने वैलेंटाइन डे तक लड़कियों के लिए ब्वॉयफ्रेंड बनाना अनिवार्य कर दिया है. और साथ ही कहा गया है कि वैलेंटाइन डे पर सभी छात्राएं अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ ही आएं, सिंगल छात्राओं को कॉलेज में एंट्री नहीं मिलेगी. जानें क्यों...

College notice viral
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Jan 24, 2023, 4:01 PM IST

Updated : Jan 24, 2023, 5:07 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां के एक कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए अनोखा सर्कुलर जारी किया गया है, जिसे जानने के बाद आप भी चौंक उठेंगे. कॉलेज ने वैलेंटाइन डे तक लड़कियों के लिए बॉयफ्रेंड बनाना अनिवार्य कर दिया है. और साथ ही कहा गया है कि वैलेंटाइन डे पर सभी छात्राएं अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही आएं. सिंगल छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश नहीं मिलेगा. कॉलेज की ओर से जारी ये सर्कुलर अब वायरल हो रहा है. लेकिन बाद में जब इसकी जांच हुई, तो यह फेक निकला.

वायरल नोटिस

पढ़ें: Rahul Gandhi on Surgical Strike: राहुल बोले- सर्जिकल स्ट्राइक पर दिग्विजय के बयान से सहमत नहीं

जानकारी के मुताबिक, जगतसिंहपुर में एसवीएम ऑटोनॉमस कॉलेज के नाम से जारी एक सर्कुलर में कहा गया कि सभी लड़कियों को वेलेंटाइन डे तक बॉयफ्रेंड बनाना होगा. साथ ही यह भी कहा कि केवल उन्हीं लड़कियों को कैम्पस में प्रवेश की अनुमति होगी जिनके बॉयफ्रेंड होंगे. इसके अलावा, छात्राओं से हालिया तस्वीर के साथ अपने रिलेशनशिप स्टेटस का भी सबूत देना होगा. कॉलेज के प्रिंसिपल के हस्ताक्षर वाला ये चौंकाने वाला सर्कुलर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

पढ़ें: Rijiju on BBC documentary: बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर रिजिजू बोले, कुछ लोगों के लिए 'गोरे' शासक अभी भी मालिक हैं

इस संबंध में कॉलेज के प्रिंसिपल विजय कुमार पात्र ने कहा, "आज मेरे नाम से जो सर्कुलर जारी हुआ है, सरासर झूठा है. इस बारे में बात करना और इसे खबर बनाना उचित नहीं है. यह कॉलेज की ओर से जारी नहीं हुआ है न ही कॉलेज का लेटरहेड और ना इसपर लिखा नंबर कॉलेज का है. मीडिया से बात करते हुए कॉलेज की एक छात्रा ने कहा, "हम सभी ने वायरल नोटिस देखा है. यह वास्तविक नहीं लगता. कुछ असामाजिक तत्वों ने फर्जी नोटिस वायरल कर दिया है. इससे हमारे कॉलेज का नाम खराब हुआ है. एक अन्य छात्रा ने कहा कि हमारे प्रिंसिपल एक अच्छे इंसान हैं और हमें नहीं लगता कि उन्होंने ऐसा कोई सर्कुलर जारी किया है.

पढ़ें: Bengaluru Rain Of Notes : फ्लाईओवर पर जाकर शुरू किया नोट उड़ाना, लूटने वालों में मची होड़

Last Updated : Jan 24, 2023, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details