भुवनेश्वर : ओडिशा में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां के एक कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए अनोखा सर्कुलर जारी किया गया है, जिसे जानने के बाद आप भी चौंक उठेंगे. कॉलेज ने वैलेंटाइन डे तक लड़कियों के लिए बॉयफ्रेंड बनाना अनिवार्य कर दिया है. और साथ ही कहा गया है कि वैलेंटाइन डे पर सभी छात्राएं अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही आएं. सिंगल छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश नहीं मिलेगा. कॉलेज की ओर से जारी ये सर्कुलर अब वायरल हो रहा है. लेकिन बाद में जब इसकी जांच हुई, तो यह फेक निकला.
जानकारी के मुताबिक, जगतसिंहपुर में एसवीएम ऑटोनॉमस कॉलेज के नाम से जारी एक सर्कुलर में कहा गया कि सभी लड़कियों को वेलेंटाइन डे तक बॉयफ्रेंड बनाना होगा. साथ ही यह भी कहा कि केवल उन्हीं लड़कियों को कैम्पस में प्रवेश की अनुमति होगी जिनके बॉयफ्रेंड होंगे. इसके अलावा, छात्राओं से हालिया तस्वीर के साथ अपने रिलेशनशिप स्टेटस का भी सबूत देना होगा. कॉलेज के प्रिंसिपल के हस्ताक्षर वाला ये चौंकाने वाला सर्कुलर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.