दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पटनायक की घोषणा, अगले 10 साल तक भारतीय हॉकी टीमों का प्रायोजक रहेगा ओडिशा - भारतीय हॉकी टीमों का प्रायोजक

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में आयोजित सम्मान समारोह में टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर पटनायक ने अगले 10 वर्षों तक दोनों टीमों को अपना समर्थन जारी रखने की घोषणा की.

नवीन पटनायक
नवीन पटनायक

By

Published : Aug 17, 2021, 11:44 PM IST

भुवनेश्वर :ओडिशा सरकार अगले 10 वर्षों तक भारतीय हॉकी टीमों की प्रायोजक बनी रहेगी. राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को यह घोषणा की. पटनायक ने भुवनेश्वर में भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीमों के सम्मान समारोह के दौरान यह घोषणा की.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने हाल में समाप्त हुए टोक्यो ओलंपिक में 41 साल बाद कांस्य पदक जीता था, जबकि महिला टीम चौथे स्थान पर रही थी जो उसका इन खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

पटनायक ने प्रत्येक खिलाड़ी को 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार सौंपने के बाद कहा, हमारी टीमों ने टोक्यो ओलंपिक में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से इतिहास रचा.

पटनायक ने दोनों टीमों के सहयोगी स्टाफ के लिए भी पांच-पांच लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की. इस अवसर पर दोनों टीमों ने खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली जर्सी मुख्यमंत्री को भेंट की.

ओडिशा सरकार 2018 से राष्ट्रीय हॉकी टीमों को प्रायोजित कर रही है.

पटनायक ने कहा कि ओडिशा सरकार टीमों की उपलब्धियों और विश्व की शीर्ष टीमों में शामिल होने की क्षमता को देखते हुए अगले 10 वर्ष तक दोनों टीमों को अपना समर्थन जारी रखेगी.

उन्होंने कहा, ओडिशा में हम इस बात से उत्साहित हैं कि हॉकी इंडिया के साथ हमारी भागीदारी से देश ने यह शानदार उपलब्धि हासिल की है. मेरा मानना है कि ओडिशा और हॉकी एक दूसरे के पर्याय बनने के लिये ही बने हैं. हम हॉकी इंडिया से अपनी भागीदारी जारी रखेंगे. ओडिशा अगले 10 वर्षों तक भारतीय हॉकी टीमों का सहयोग करता रहेगा.

यह भी पढ़ें- भारत में हॉकी का भविष्य उज्जवल : मनप्रीत

पटनायक ने कहा, आपने टोक्यो में अपने शानदार प्रदर्शन से हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. भारतीय हॉकी के पुनरुद्धार का गवाह बनने के लिए भारत के लिए यह भावनात्मक पल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details