दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पोप से मुलाकात पर विवाद के बीच अबू धाबी में शेख जायद मस्जिद पहुंचे सीएम पटनायक - नवीन पटनायक पोप फ्रांसिस मुलाकात

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इन दिनों विदेश यात्रा पर हैं. 22 जून को उन्होंने वैटिकन सिटी में लाइन में लगकर पोप फ्रांसिस से मुलाकात की थी, जिस पर भाजपा ने सवाल उठाए थे. पोप से मुलाकात को लेकर विवाद के बीच सीएम पटनायक यूएई की यात्रा के दौरान अबू धाबी में शेख जायद मस्जिद पहुंचे.

Naveen Patnaik Visits Sheikh Zayed Mosque
शेख जायद मस्जिद पहुंचे सीएम पटनायक

By

Published : Jun 28, 2022, 8:51 PM IST

भुवनेश्वर:ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई में संभावित निवेशकों के साथ होने वाली बैठक से पहले अबू धाबी में शेख जायद मस्जिद पहुंचे. पटनायक ने मस्जिद जाने का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, 'अबू धाबी की शेख जायद मस्जिद का गुंबद मुगल वास्तुकला से प्रेरित भव्य नक्काशी का प्रतीक है. मुझे बताया गया है कि इसके लिए कारीगर और संगमरमर भी राजस्थान के मकराना गांव से आए थे. थोड़ा सा भारत, हर जगह.'

पटनायक 11 दिन की विदेश यात्रा पर हैं. 22 जून को उन्होंने वैटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की थी, जिस पर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सवाल उठाए हैं. तीन जून को ओडिशा लौटने के बाद पटनायक एक जुलाई को भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा में शामिल होने पुरी जाएंगे. ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा कि पटनायक अपनी धर्मनिरपेक्ष साख को रेखांकित करने के लिए विभिन्न धर्मों के धार्मिक स्थलों का दौरा कर रहे हैं.

भाजपा के वरिष्ठ विधायक जयनारायण मिश्रा ने पटनायक की वैटिकन सिटी यात्रा पर सवाल उठाए हैं. मिश्रा ने कहा, 'जनता का पैसा खर्च करके मुख्यमंत्री वहां क्यों गए और बदले में उन्हें क्या मिला? कतार में खड़े होकर पोप से मिलने की क्या जरूरत थी? हमने उन्हें कभी पुरी में शंकराचार्य से मिलते नहीं देखा.'

हालांकि, पटनायक के मस्जिद जाने पर भाजपा ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. भाजपा की आपत्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजद के विधायक एसबी बेहरा ने कहा, 'पोप से मिलने में क्या गलत है? अगर इस बैठक से दुनिया में ओडिशा की सकारात्मक छवि बनती है तो मुख्यमंत्री ने सही फैसला लिया है.' यह ओडिशा का मुख्यमंत्री बनने के बाद पिछले 22 साल में पटनायक की दूसरी आधिकारिक विदेश यात्रा है.

यह भी पढ़ें- ओडिशा सरकार ने थॉमस कप विजेता टीम को किया सम्मानित, सौंपा 10-10 लाख का चेक

ABOUT THE AUTHOR

...view details