भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को पश्चिमी ओडिशा विकास परिषद (डब्ल्यूओडीसी) को वार्षिक वित्तीय अनुदान को 100 करोड़ रुपये से दोगुना 200 करोड़ रुपये करने का निर्देश दिया. इस फैसले के साथ ही 2021-22 वित्तवर्ष में डब्ल्यूओडीसी को फंड आवंटन 200 करोड़ रुपये हो जाएगा.
समीक्षा बैठक आयोजित करने के बाद पटनायक ने पश्चिमी ओडिशा के 10 जिलों में डब्ल्यूओडीसी कार्यालय और अनुगुल जिले के अथमलिक में एक कार्यालय खोलने का भी निर्देश दिया, ताकि क्षेत्र में विकास कार्यो में तेजी लाई जा सके. मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने पर भी जोर दिया.
मुख्यमंत्री के इस निर्देश पर मंगलवार को बीजू पटनायक प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (बीपीटी) के परिसर में देश के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम का शिलान्यास करने के लिए उनके सुंदरगढ़ जिले के दौरे से पहले आए. बैठक में निर्णय लिया गया कि डब्ल्यूओडीसी पश्चिमी ओडिशा की कई बड़ी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए कदम उठाएगा.