भद्रक : ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए रविवार को मतगणना खत्म हो चुका है. चुनाव आयोग ने बताया कि भाजपा ने ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट बरकरार रखते हुए अपने निकटतम बीजद प्रतिद्वंद्वी को 9881 मतों के अंतर से हराया है. गौरतलब है कि धामनगर में भाजपा विधायक बिष्णु चरण सेठी के निधन के कारण खाली हुई विधानसभा सीट पर बीजद को मुंह की खानी पड़ी है. मतगणना के बाद इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार सूर्यवंशी सूरज को विजयी घोषित कर दिया गया है. सूर्यवंशी सूरज ने बीजू जनता दल (बीजद) की प्रत्याशी एवं अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अंबाती दास को हराया है. धामनगर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सूर्यवंशी सूरज की जीत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक, ओडिशा में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को धामनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजद) के उम्मीदवार को 9,881 के अंतर से हराया। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. धामनगर सीट 19 सितंबर को भाजपा विधायक बिष्णु चरण सेठी के निधन के कारण रिक्त हुई थी. अधिकारी ने बताया कि भाजपा उम्मीदवार एवं सेठी के पुत्र सूर्यवंशी सूरज को 80,351 वोट जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अंबाती दास को 70,288 वोट मिले. उन्होंने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार बाबा हरेकृष्णा सेठी को केवल 3,561 मत मिले हैं.