भुवनेश्वर:ओडिशा पुलिस ने रविवार को देवगढ़ जिले में एक प्रखंड विकास अधिकारी के साथ मारपीट करने के आरोप में भाजपा विधायक सुभाष चंद्र पाणिग्रही को उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया है. शनिवार को भालियागुड़ा गांव में तिलीबनी बीडीओ कृष्णचंद्र दलपति पर जानलेवा हमला किया था. बीडीओ दलपति ने देवगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें दावा किया गया था कि विधायक और उनके सहयोगियों ने बीडीओ कार्यालय के पास उस पर हमला किया. विधायक ने आरोप लगाया कि जब वह उनके दफ्तर गए तब बीडीओ उपस्थित नहीं था. उस पर बीडीओ ने सफाई दी कि वह अधिकारियों के साथ मीटिंग में व्यस्त थे.
शिकायत के अनुसार, विधायक और उनके सहयोगियों द्वारा पीटे जाने और लात मारने के बाद, बीडीओ के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आईं. विधायक पाणिग्रही ने उसी पुलिस स्टेशन में बीडीओ के खिलाफ एक काउंटर केस भी दर्ज कराई. केस के अनुसार बीडीओ दलपति ने उनके साथ बदसलूकी की. मीडिया से बातचीत में देवगढ़ के एसपी राज किशोर पैकरे ने कहा कि पुलिस ने बी़डीओ व विधायक की शिकायत के आधार पर दो मामले दर्ज किए हैं. बीडीओ पर हुए हमले की जांच भी शुरू कर दी है. ओडिशा भाजपा के प्रवक्ता गोलक महापात्र ने पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि यह पूर्व नियोजित था. विधायक ने सबसे पहले प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उसमें विधायक ने आरोप लगाया था कि बीडीओ ने सार्वजनिक स्थल पर उनका कॉलर पकड़ा और उनके साथ दुर्व्यवहार किया. पुलिस ने बीडीओ दलपति के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.