दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीजद उम्मीदवार रुद्र प्रताप महारथी ने पिपिली उपचुनाव में जीत दर्ज की

बीजू जनता दल (बीजद) उम्मीदवार रुद्र प्रताप महारथी पुरी जिले की पिपली विधानसभा सीट से आगे चल रहे थे और उन्होंने जीत दर्द की है. पढ़ें पूरी खबर...

बीजद
बीजद

By

Published : Oct 3, 2021, 1:08 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 7:52 PM IST

पुरी (ओडिशा) : ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद उम्मीदवार रुद्र प्रताप महारथी ने रविवार को पिपिली उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के आश्रित पटनायक को 20,000 से अधिक मतों से हराया.

चुनाव आयोग ने कहा कि महारथी को 96,972 वोट मिले, जबकि पटनायक को 76,056 वोट मिले. आयोग ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार बिश्वोकेशन हरिचंदन महापात्र को 4,261 वोट मिले.

उपचुनाव के लिए दस उम्मीदवार मैदान में थे. पिछले साल अक्टूबर में बीजद विधायक प्रदीप महारथी की मृत्यु होने के चलते इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था.

चौथे दौर की मतगणना के समापन तक 30,913 मतों की गिनती की गई, जिनमें से 184 लोगों ने नोटा (उपरोक्त में से कोई नहीं) का विकल्प चुना.

पढ़ें :-बंगाल उपचुनाव : 11वें राउंड की मतगणना के बाद ममता 34 हजार वोटों से आगे

अक्टूबर 2020 में बीजद विधायक प्रदीप महारथी के निधन के बाद लगभग एक साल तक सीट खाली रहने के बाद यहां उपचुनाव के लिए 30 सितंबर को मतदान हुआ था. निर्वाचन आयोग ने विभिन्न कारणों से तीन बार उपचुनाव को रद्द या स्थगित कर दिया था. इस उपचुनाव में 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. उपचुनाव में 2.29 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग 78.24 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस उपचुनाव के लिए कुल 25 दौर की मतगणना होगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 3, 2021, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details