बालासोर:रुला देने वाली एक घटना में, एक महिला अपने पति की मृत्यु के बाद के संस्कारों के लिए घर-घर जाकर पैसे की गुहार लगा रही है. घटना ओडिशा के बालासोर जिले के बस्ता ब्लॉक के तदादा पंचायत के सासन गांव की है. जानकारी के मुताबिक जगु सोरेन की मौत 21 अक्टूबर को हुई थी. वह अपने परिवार में अकेले कमाने वाले शख्स थे. जगू के उनके परिवार में चार सदस्य रह गये हैं. पत्नी सुमिता, ग्यारह साल की बेटी सुनी, बेटा माधा (6) और सुशील (3).
जगू अकेले काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. सोते समय अचानक उनकी मृत्यु हो गई. उसकी मौत के बाद सुमिता और बच्चे पूरे दिन भूखे रहकर दर-दर की ठोकर खाकर गुजारा कर रहे हैं. एक प्राचीन परंपरा का पालन करते हुए सुमिता को जगू की मृत्यु के बाद के संस्कार भी करने होंगे. पत्नी के पास अपने पति की मृत्यु के बाद की रस्मों के लिए पैसे जुटाने के लिए अपने पड़ोस में घर-घर जाकर भीख मांगने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.