बालासोर:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोमंडल बेहतरीन एक्सप्रेस ट्रेनों में से एक है. मैं तीन बार रेल मंत्री रही, लेकिन मैंने जो देखा, यह 21वीं सदी की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है.'' उन्होंने आगे कहा कि ऐसे मामले रेलवे के सुरक्षा आयोग को सौंपे जाते हैं, वे जांच करते हैं और एक रिपोर्ट देते हैं. जहां तक मुझे पता है, ट्रेन में कोई टक्कर-रोधी उपकरण नहीं था. अगर उपकरण ट्रेन में होता तो ऐसा नहीं होता. मृतकों को वापस नहीं लाया जा सकता लेकिन अब हमारा काम बचाव अभियान और सामान्य स्थिति बहाल करना है."
ममता बनर्जी ने कहा कि रेलवे मुआवजे के तौर पर मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये दे रहा है. पश्चिम बंगाल की सीएम और पूर्व रेल मंत्री ममता बनर्जी ने ओडिशा में बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा करने के बाद कहा, हम अपने राज्य के मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये, जो गंभीर रुप से घायल हैं उन्हें 1 लाख रुपये और जो साधारण तौर पर घायल हैं उन्हें 50 हजार रुपये प्रदान करेंगे और काम पूरा होने तक रेलवे और ओडिशा सरकार के साथ सहयोग करेंगे. हमने कल 40 और आज 70 एंबुलेंस भेजी हैं. हमारे 40 डॉक्टर यहां पहुंच गए हैं और वे काम में जुट गए हैं.
केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बालासोर अस्पताल का दौरा किया जहां ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए कुछ लोगों को भर्ती कराया गया है. उन्होंने घायलों और उनके परिजनों से हाल चाल जाना. इस दौरान मंत्री ने पीड़ितों को सरकार से हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. मंत्री ने बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है.