दिल्ली

delhi

Odisha Train Accident : रेल मंत्री ने घटनास्थल का किया दौरा, उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए

By

Published : Jun 3, 2023, 8:47 AM IST

Updated : Jun 3, 2023, 9:20 AM IST

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों से पूछताछ की. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं.

Etv BharatRailways Minister Ashwini Vaishnaw reaches accident spot
Etv Bharatओडिशा: बालासोर ट्रेन हादसा, अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल का दौरा किया, उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

बालासोर: ओडिशा में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बाद शनिवार सुबह रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल का दौरा किया, घटना की जानकारी ली. रेल मंत्री ने अधिकारियों के साथ घटना स्थल का मुआयना किया और बारीकी से चीजों को समझने की कोशिश की. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारा ध्यान बचाव और राहत कार्यों पर है.

उन्होंने कहा कि इस घटना की विस्तृत उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और रेल सुरक्षा आयुक्त भी स्वतंत्र जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की जान गई है उनके परिवार को सूचित किया जा रहा है. जो यात्री घायल हुए हैं उनका इलाज उचित तरीके से हो यह हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि अभी हमारा पूरा ध्यान राहत बचाव पर है.

मंत्री ने कहा कि प्रभावित रूटों को जल्द चालू किया जाएगा. जिला प्रशासन से हरी झंडी मिलने के बाद इसपर काम शुरू किया जाएगा. पटरी को दुरुस्त करने से लेकर डिब्बों को हटाने के लिए संबंधित मशीने मंगवा ली गई है. आज सुबह ही मशीने घटनास्थल पर पहुंच गई है. दुर्घटना को लेकर पूछे गए सवालों पर उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही चल सकेगा.

उच्च स्तरीय जांच के आदेश पहले ही दे दिए गए हैं. शनिवार सुबह तक इसमें लोगों के फंसे होने के सवालों पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारा फोकस राहत बचाव पर है. इस हादसे में अब तक 233 लोगों के मारे जाने की खबर है. यह संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों की संख्या 900 बतायी जा रही है. घायलों में कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Last Updated : Jun 3, 2023, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details