दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा : पंचायत निकायों में 50% आरक्षण सीमित करने का विधेयक पारित

ओडिशा सरकार ने एसटी, एससी और ओबीसी की तीन श्रेणियों के लिए त्रि-स्तरीय पंचायत प्रणाली में सीटों के आरक्षण को 50 प्रतिशत तक सीमित कर दिया है. इसके लिए राज्य विधानसभा में ओडिशा पंचायत कानून (संशोधन) विधेयक पारित किया गया है.

ओडिशा विधानसभा
ओडिशा विधानसभा

By

Published : Sep 9, 2021, 6:48 AM IST

भुवनेश्वर :ओडिशा विधानसभा में विपक्षी भाजपा और कांग्रेस विधायकों के शोर-शराबे के बीच, राज्य विधानसभा ने बुधवार को ओडिशा पंचायत कानून (संशोधन) विधेयक, 2021 पारित किया, जिसमें एसटी, एससी और ओबीसी की तीन श्रेणियों के लिए त्रि-स्तरीय पंचायत प्रणाली में सीटों के आरक्षण को 50 प्रतिशत तक सीमित करने का प्रावधान किया गया है.

पंचायती राज और कानून मंत्री प्रताप जेना ने कहा कि विधेयक के जरिये ओडिशा ग्राम पंचायत अधिनियम, 1964, ओडिशा पंचायत समिति अधिनियम, 1959 और ओडिशा जिला परिषद अधिनियम, 1991 के प्रासंगिक प्रावधानों में संशोधन किया गया है.

जेना ने कहा, 'उपरोक्त तीन अधिनियमों में संशोधन का प्रस्ताव एससी, एसटी और ओबीसी के लिए सीटों के आरक्षण की ऊपरी सीमा 50 प्रतिशत तय करने का है.'

यह भी पढ़ें- ओडिशा : विधानसभा अध्यक्ष पर जूता फेंकने वाले तीन भाजपा विधायक निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details