दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ड्यूटी पर मुस्तैद ओडिशा के जवान ने कैसे बचाई दो जानें, देखें वीडियो - ओडिशा के रहने वाले सीआईएसएफ जवान

ओडिशा के रहने वाले सीआईएसएफ जवान (CISF jawans from Odisha) ने दो लोगों की जिंदगी बचाई. ओडिया जवान की बहादुरी की हर कोई तारीफ कर रहा है. राज्यपाल ने भी जवान की हिम्मत और हौसले की प्रशंसा की है.

raw
raw

By

Published : Apr 2, 2022, 3:52 PM IST

भुवनेश्वर:ओडिशा के जवान (CISF jawans from Odisha) ने एक ऐसा उदाहरण पेश किया है, जो हमारे सशस्त्र बलों के समर्पण को दर्शाता है. दिल्ली सीआईएसएफ में 5 साल से तैनात जवान नवकिशोर नायक ने ड्यूटी के दौरान दो लोगों की जान बचाई. राज्यपाल ने भी उनकी बहादुरी की प्रशंसा की है.

ओडिशा के नयागढ़ जिले में रणपुर क्षेत्र के विनोदपाड़ा गांव निवासी अभिमन्यु नायक के पुत्र नवकिशोर नायक दिल्ली के विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा में तैनात हैं. 3 अगस्त 2021 को दिल्ली के जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर एक 21 वर्षीय महिला आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी. नवकिशोर ने ड्यूटी पर तैनात 4 जवान जवानों के साथ युवती को बचाने की कोशिश शुरू की. नवकिशोर ने युवती को बचा लिया और अपने कपड़े पहनाए. यह रेस्क्यू ऑपरेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

ड्यूटी पर मुस्तैद ओडिशा के जवान ने कैसे बचाई दो जानें, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी और नेपाली PM ने भारत-नेपाल के बीच ट्रेन सेवाओं का उद्घाटन किया

दूसरी घटना 28 फरवरी 2022 की है. मेट्रो स्टेशन पर चलती सीढ़ी की दीवार पर 7 साल की बच्ची चढ़ गई. वह दीवार 30 फीट ऊंची थी. हजारों यात्री स्टेशन पर फंसे हुए थे लेकिन उड़िया जवान ने बहादुरी से 30 फुट उंची दीवार से बच्ची को बचा लिया. दिल्ली सरकार समेत सीआईएसएफ के आईजी ने जवान को ऐसी इंसानियत और बहादुरी के लिए सम्मानित किया है. वहीं ओडिशा के राज्यपाल ने भी 25 मार्च को नवकिशोर नायक की वीरता को सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details