हैदराबाद :कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध के कारण सोमवार को देश के कई हिस्सों में जन्माष्टमी का पर्व सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया. इस बीच जन्माष्टमी या भगवान कृष्ण के जन्मदिन (birthday of Lord Krishna) के मौके भुवनेश्वर की 26 वर्षीय कलाकार प्रियंका साहनी (Priyanka Sahani) ने भगवान कृष्ण के लिए एक विशेष कलात्मक भेंट तैयार की है.
दरअसल, उन्होंने अपने चेहरे के ऊपरी हिस्से को मीराबाई की तरह और अपने चेहरे के निचले हिस्से को राधा रानी की तरह चित्रित किया है. इसके अलावा, उड़िया कलाकार ने भगवान के लिए कागज का उपयोग करके एक बांसुरी बनाई है.
जन्माष्टमी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और अन्य नेताओं ने लोगों को बधाई दी.
पीएममोदी ने ट्वीट किया कि आप सभी को जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!. वहीं उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कामना की कि यह पर्व देश में शांति, सौहार्द और समृद्धि लेकर आए.
नायडू ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, 'जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. श्रीमद्भगवद्गीता में भगवान कृष्ण का निष्काम भाव से कर्म करने का शाश्वत संदेश संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा रहा है.'
उन्होंने कहा, 'इस पावन दिवस पर हम सभी पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने और सच्चाई के मार्ग पर चलने का संकल्प लें. जन्माष्टमी का यह पर्व हमारे देश में शांति, सौहार्द और समृद्धि लेकर आए.'
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने जन्माष्टमी के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं दीं.
राज्यपाल ने एक ट्वीट में कहा, 'केरल के लोगों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मेरी तरफ से शुभकामनाएं. भगवान कृष्ण के जीवन और संदेश पर कथाएं और गीत हमें अधिक से अधिक नैतिक होने और आध्यात्मिक विकास की तरफ ले जाने में हमारा मार्गदर्शन करते हैं.'
पढ़ें - श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार : ब्रज में कान्हा ने 'हरि चंद्रिका' पोशाक में दिए दिव्य दर्शन
दिल्ली में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए निवारक उपायों के तहत जन्माष्टमी के मौके पर भक्तों को धार्मिक स्थलों पर जाने की अनुमति नहीं है.किसी भी आगंतुक की अनुपस्थिति में यहां कालकाजी मंदिर, छतरपुर मंदिर और बिड़ला मंदिर सहित धार्मिक स्थलों पर समारोह बड़े स्तर पर आयोजित नहीं किये जा रहे है और केवल उन अनुष्ठानों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जो भगवान कृष्ण के जन्म को चिह्नित करते हैं.
कोविड-19 मामलों की संख्या में वृद्धि को रोकने के लिए, दिल्ली पुलिस ने लोगों से मंदिरों में नहीं जाने और घर पर जन्माष्टमी मनाने का रविवार को अनुरोध किया था.
हालांकि, उत्तर प्रदेश के मथुरा और वृंदावन के विभिन्न मंदिरों में यह त्योहार उत्साहपूर्वक मनाया गया। इन स्थानों पर कोविड प्रोटोकॉल की काफी हद तक अनदेखी की गई और अधिकांश भक्तों को मास्क नहीं पहने या सामाजिक दूरी का पालन नहीं करते हुए देखा गया.
श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर तड़के ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। वृंदावन में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही, जहां दिन के समय तीन मंदिरों में उत्सव मनाया जाता है.
इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मथुरा में ठाकुर बांकेबिहारी लाल और राधारानी से प्रार्थना की कि उन्होंने जिस प्रकार द्वापर युग में अनेक राक्षसों का अंत किया, उसी प्रकार वर्तमान समय में लोगों के लिए काल बने कोरोना महामारी रूपी राक्षस का भी अंत करें.
उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित मंदिरों में पूजा-अर्चना कर देश व दुनिया के लिए भगवान से मंगलकामना की। वह तय कार्यक्रम से करीब आधा घण्टा देरी से पहुंचे.