कोलकाता:पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के दौरान अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड़ रुपये नकद मिले जिसके बाद मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया. अब अभिनेत्री के बारे में ओडिया फिल्म निर्देशक अशोक पति ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अर्पिता एक मेहनती और पेशेवर अभिनेत्री हैं.
निर्देशक ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि, 2009 में मेरे पास एक फिल्म का आईडिया था लेकिन मुझे एक किरदार के लिए नए चेहरे की तलाश थी. तब मैंने उन्हें एक पोस्टर में देखा था जिसके बाद मैंने यह निर्णय लिया कि यही अभिनेत्री मेरी फिल्म में यह किरदार निभाएगी. उस वक्त मैं एक गाना रिकॉर्ड करने कोलकाता गया था जहां मेरी और अर्पिता की पहली बार मुलाकात हुई और उन्होंने फिल्म 'प्रेम रोगी' साइन की. इस फिल्म में सिद्धार्थ मोहापात्रा, बुधादित्य मोहंती, वर्षा प्रियदर्शिनी जैसे कलाकारों ने भी काम किया था.