दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड दौरे पर ओड़िया एक्टर सब्यसाची मिश्रा, साल्ड गांव में किए भगवान जगन्नाथ के दर्शन - Jagannath temple uttarkashi

ओड़िया एक्टर सब्यसाची मिश्रा इन दिनों अपनी पत्नी के साथ उत्तराखंड की धार्मिक यात्रा पर हैं. धार्मिक यात्रा के दौरान सब्यसाची मिश्रा उत्तरकाशी के साल्ड गांव पहुंचे. साल्ड गांव में सब्यसाची मिश्रा ने जगन्नाथ मंदिर के दर्शन किए.

Religious journey of Sabyasachi Mishra
सब्यसाची मिश्रा ने किए जगन्नाथ मंदिर के दर्शन.

By

Published : Jun 28, 2023, 5:57 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 7:17 PM IST

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): ओड़िया फिल्मों के अभिनेता सब्यसाची मिश्रा अपनी पत्नी अर्चिता के साथ वरूणाघाटी के साल्ड गांव पहुंचे. यहां सब्यसाची मिश्रा ने जगन्नाथ मंदिर के दर्शन किए. इस मौके पर सब्यसाची मिश्रा ने ग्रामीणों के साथ ओड़िशा के जगन्नाथपुरी की तर्ज पर मंदिर के विकास पर चर्चा की. सब्यसाची मिश्रा ने कहा 12वीं शताब्दी में आदि शंकराचार्य ने साल्ड में जगन्नाथ मंदिर की स्थापना की थी, इसलिए इसके विकास के लिए प्रदेश सरकार से वार्ता की जाएगी.

बुधवार को ओड़िया फिल्मों के अभिनेता सब्यसाची मिश्रा अपनी पत्नी अर्चिता और आचार्य सचिदानंद के साथ साल्ड गांव के जगन्नाथ मंदिर पहुंचे. साल्ड गांव के ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान मंदिर के पुजारी प्रेमवल्लभ नौटियाल ने अभिनेता से भगवान जगन्नाथ की विशेष पूजा अर्चना करवाई. सब्यसाची मिश्रा ने बताया जगन्नाथ पुरी ओड़िशा के मुख्य पुजारी पटजोशी महाराज ने उन्हें साल्ड में स्थित जग्गननाथ मंदिर की जानकारी दी.

पढे़ं-उत्तरकाशी: वरुणाघाटी में पंचकोसी यात्रा ट्रैक को किया जाएगा विकसित

महाराज ने मिश्रा को जानकारी दी कि वह साल्ड गांव में जाकर मंदिर के दर्शन करें. सब्यसाची मिश्रा ने बताया कि उनका उद्देश्य इस मंदिर का प्रचार-प्रसार भी जग्गनाथपुरी की तर्ज पर करना है जिससे यहां पर भी धार्मिक दृष्टिकोण से यात्री पहुंचें. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से चर्चा के बाद इस प्रस्ताव को उत्तराखंड की प्रदेश सरकार के पास रखा जाएगा. इस मौके पर सत्य प्रसाद नौटियाल, आनंदमणी सेमवाल, सूर्यवल्लभ सेमवाल आदि मौजूद रहे.

पढे़ं-Uttarakhand G20 Meeting: विदेशी मेहमानों पर चढ़ा क्रिकेट का खुमार, फ्रेंडली मैच में उत्तराखंड पुलिस को हराया

बता दें कि, सब्यसाची मिश्रा एक फिल्म एक्टर हैं. वो ओड़िया और तेलुगु फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं. सब्यसाची मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए ओडिशा राज्य फिल्म पुरस्कार मिला मिल चुका है. ये पुरस्कार उनकी फिल्म पगला प्रेमी (2007) के लिए उन्हें दिया गया. पगला प्रेमी उनकी पहली फिल्म थी.

Last Updated : Jun 28, 2023, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details