उत्तरकाशी (उत्तराखंड): ओड़िया फिल्मों के अभिनेता सब्यसाची मिश्रा अपनी पत्नी अर्चिता के साथ वरूणाघाटी के साल्ड गांव पहुंचे. यहां सब्यसाची मिश्रा ने जगन्नाथ मंदिर के दर्शन किए. इस मौके पर सब्यसाची मिश्रा ने ग्रामीणों के साथ ओड़िशा के जगन्नाथपुरी की तर्ज पर मंदिर के विकास पर चर्चा की. सब्यसाची मिश्रा ने कहा 12वीं शताब्दी में आदि शंकराचार्य ने साल्ड में जगन्नाथ मंदिर की स्थापना की थी, इसलिए इसके विकास के लिए प्रदेश सरकार से वार्ता की जाएगी.
बुधवार को ओड़िया फिल्मों के अभिनेता सब्यसाची मिश्रा अपनी पत्नी अर्चिता और आचार्य सचिदानंद के साथ साल्ड गांव के जगन्नाथ मंदिर पहुंचे. साल्ड गांव के ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान मंदिर के पुजारी प्रेमवल्लभ नौटियाल ने अभिनेता से भगवान जगन्नाथ की विशेष पूजा अर्चना करवाई. सब्यसाची मिश्रा ने बताया जगन्नाथ पुरी ओड़िशा के मुख्य पुजारी पटजोशी महाराज ने उन्हें साल्ड में स्थित जग्गननाथ मंदिर की जानकारी दी.
पढे़ं-उत्तरकाशी: वरुणाघाटी में पंचकोसी यात्रा ट्रैक को किया जाएगा विकसित