नई दिल्ली :राजधानी में लगातार बढ़ते प्रदूषण (delhi pollution) की समस्या के समाधान के लिये दोबारा से odd-even (delhi odd even ) लागू किया जा सकता है. इस सिस्टम से दिल्ली में निजी गाड़ियों की संख्या घटाकर लोगों को सार्वजनिक परिवहन के लिए प्रेरित किया जाता है. मौजूदा समय में सरकार ने इस संबंध में कुछ नहीं कहा है. हालांकि, तैयारियों को देखते हुए ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, परिवहन विभाग ने मंगलवार को बस ऑपरेटर्स के साथ मीटिंग कर बसों की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की है. कहा जा रहा है कि अतिरिक्त बसों के इंतज़ाम के लिए ये किया जा रहा है. सरकार के पास बसों की संख्या मौजूदा स्थिति के लिए पर्याप्त नहीं है. ऐसे में निजी बसों को सिस्टम लागू करते समय हायर किया जाता है.