दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Weekly Rashifal : इन 7 राशियों को मिलेगी नौकरी में तरक्की और होगा धन लाभ - mahatmagandhi

Weekly Rashifal : मेष राशि- इस हफ्ते मेष राशि के जातकों को भाई बहनों का सहयोग मिलेगा. धन-सम्बन्धी मामलों में आपको लाभ के योग रहेंगे. वृषभ राशि- इस हफ्ते वृषभ राशि के जातकों के अधूरे कार्य पूरे हो सकते हैं, कार्यक्षेत्र में आपको लोगो का सहयोग मिलेगा. आगे लग्न राशि के आधार पर जानिए सभी राशियों का साप्ताहिक राशिफल... October Weekly Rashifal .

October Weekly Rashifal
साप्ताहिक राशिफल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2023, 3:56 PM IST

मेष राशि :मेष राशि वालों को इस वीक भाई बहनों का अच्छा सहयोग मिलेगा. वैवाहिक जीवन में तालमेल अच्छा बना रहेगा. विद्यार्थी वर्ग को सभी कार्यों में सफलता की प्राप्ति मिल सकती है. फैमिली सदस्यों के साथ व्यर्थ के वाद-विवाद में न पड़ें. धन सम्बन्धी मामलों में आपको लाभ प्राप्ति के योग रहेंगे. हेल्थ से जुड़ी कोई समस्या आपको परेशान कर सकती है. व्यापारिक यात्राएं इस वीक आपको अधिक करनी पड़ सकती है.

वृषभ राशि :वृषभ राशि वालों के इस वीक अधूरे कार्य पूर्ण हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में लोगो का सहयोग आपको मिलेगा. हेल्थ के लिहाज से यह वीक आपके लिए अच्छा बना रहेगा. संतान से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या का समाधान हो सकता है. इस वीक कुछ व्यर्थ के खर्चे परेशान कर सकते हैं. अगर किसी प्रकार का लोन लेने के लिए आवेदन किया हुआ है, तो इस वीक आपको सफलता मिल सकती है. विवाह हेतु रिश्‍ते इस वीक आपको मिल सकते हैं.

मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों का पराक्रम इस वीक बहुत बड़ा चढ़ा रहेगा. इस वीक आपके अधूरे कार्य पूर्ण हो सकते हैं. इस वीक हेल्थ सम्बन्धी समस्याओं में आपको राहत मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में हालात अच्‍छा रहेगा. प्रॉपर्टी से सम्बंधित कोई कार्य आपके लिए लाभ देने वाला साबित हो सकता है. फैमिली तथा वैवाहिक जीवन में मधुरता बढ़ने से मन खुश बना रहेगा. धार्मिक कार्य पर खर्च संभव है.

कर्क राशि : कर्क राशि वालों को इस वीक फैमिली में कोई दिक्कत हो सकती है. कामकाज के लिहाज से यह वीक आपको लाभ दे सकता है. पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए वीक सामान्य बना रहेगा. इस वीक कार्यों को लेकर कोई दुविधा बनी रह सकती है. आर्थिक हालात के लिहाज से वीक आपके पक्ष में बना हुआ है. आप सकारात्मक बने रह कर दिन व्यतीत करेंं, उचित रहेगा.

सिंह राशि : सिंह राशि वालों के लिए यह वीक अच्छा लाभ देने वाला रहेगा. इस वीक व्यापारिक वर्ग के जातकों को सभी कार्यों में सफलता की प्राप्ति मिलेगी. इस वीक आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी. फैमिली मामलों को लेकर अगर कोई समस्या थी, तो वह इस वीक दूर हो सकती है. नौकरी पेशा के क्षेत्र में इस वीक आपको अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. धन का लाभ इस वीक आपको मिल सकता है. विद्यार्थी वर्ग को अच्छे समाचार प्राप्त हो सकते हैं.

कन्या राशि : कन्या राशि वालों को कार्यक्षेत्र से सम्बंधित कार्यों को लेकर इस वीक अच्छी सफलता मिल सकती है. स्वास्थ्य को लेकर बनी हुयी कोई चिंता इस वीक दूर हो सकती है. इस वीक नकारात्मक विचारो से दूर रहे अन्यथा व्यर्थ का तनाव उत्पन्न हो सकता है. इस वीक धन का लाभ आपको होगा, किन्तु कुछ अनावश्यक खर्च से मन व्यथित हो सकता है. विद्यार्थी वर्ग अधिक परिश्रम के उपरांत सफल होंगे.

तुला राशि : तुला राशि वालों को इस वीक आय प्राप्ति के नए मार्ग मिल सकते हैं. नौकरी से जुड़े जातकों को इस वीक नयी जिम्मेदारी मिल सकती है. प्रेम संबंधों के लिहाज से वीक अच्‍छा है. आप जीवन साथी तथा अपने प्रेमी के साथ सुखद दिन व्यतीत कर सकते हैं. आपकी सुख सुविधाओं की वृद्धि हो सकती है. विद्यार्थी वर्ग के लिए वीक सफलता देने वाला बना रहेगा.

वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के जातक को इस वीक कार्यक्षेत्र में अधिकारी वर्ग से कुछ अच्छे लाभ प्राप्त हो सकते हैं. इस वीक आपका कोई रुका तथा अधूरा कार्य पूर्ण होने से आपका मन प्रसन्न हो सकता है. आपकी दैनिक सुख सुविधाओं में वृद्धि संभव है. फैमिली में सब सामान्य बना रहेगा. पढ़ाई कर रहे जातकों को अपने आप में सकारात्मक सुधार देखने को मिल सकता है.

धनु राशि: धनु राशि वालों को इस वीक कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियो से अच्छे तालमेल के चलते उनके कार्य विना रुकावटों के पूर्ण हो जायेंगे. नौकरी तथा व्यापार से जुड़े जातकों के लिए समय अच्छा बना रहेगा. हेल्थ अच्छी बनी रहेगी किन्तु सर्दी-जुकाम के समस्या आपको परेशान कर सकती है. अचानक धनलाभ की प्राप्ति के योग बन सकते है. फैमिली माहौल सुखद बना रहेगा.

मकर राशि : मकर राशि वालों को इस वीक भाग्य का अच्छा सहयोग मिल सकता है. कार्यक्षेत्र मे हालात सामान्य रहेगा. इस वीक कार्यों के सिलसिले में आपकी भाग दौड़ अधिक हो सकती है. विद्यार्थी वर्ग के लिए यह वीक लाभ देने वाला साबित होगा. इस वीक स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्क़तें बनी रह सकती हैंं, अतः हेल्थ का ध्यान रखे . खर्चों की अधिकता हो सकती है.

कुंभ राशि : कुंभ राशि वालों की व्यापारिक समस्याएं इस वीक दूर हो सकती हैं. पार्टनशिप में चल रहे कार्यों से इस वीक आपको लाभ मिल सकता है. फैमिली तथा वैवाहिक जीवन के लिहाज से यह वीक आपके लिए अच्छा रहेगा तथा कार्यक्षेत्र में जीवनसाथी को कोई लाभ प्राप्त हो सकता है. आपका मन धर्म से जुडी गतिविधियों की तरफ बढ़ सकता है. किसी छोटी दूरी की यात्रा का योग बन सकता है.

ये भी पढ़ें

Sun Transit Kanya Sankranti : कन्या राशि में सूर्य देव के गोचर से इन राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगी जबरदस्त सफलता

मीन राशि : मीन राशि वालों को इस वीक हेल्थ से जुडी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. कार्यक्षेत्र में हालात इस वीक आपके लिए लाभ दिलाने वाली रहेगे. फैमिली तथा दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ने से मन खुश बना रहेगा. इस वीक आपको शत्रु वर्ग से लाभ मिल सकता है. संतान पक्ष से आपको कुछ दिक्क़ते मिल सकती हैं. कुछ अनचाहे खर्च आपको तनाव दे सकते हैंं. Weekly Rashifal . October Weekly Rashifal . Weekly Rashifal .

ABOUT THE AUTHOR

...view details