दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Desi Gana Videshi Dance: निरहुआ के देसी गाने पर विदेशी महिलाओं ने ऐसे लगाए ठुमके, देखते रह गए लोग - निरहुआ के गाने

बिहार के बोधगया में सड़कों पर डीजे की धुन पर विदेशी महिलाएं खुद को डांस करने से नहीं रोक पाईं. निरहुआ के गाने पर बच्चों संग विदेशी महिलाओं ने ऐसे ठुमके लगाए कि राहगीर भी हक्के-बक्के रह गए. लोग बस दोनों विदेशियों को देखते रहे.

Desi Gana Videshi Dance
Desi Gana Videshi Dance

By

Published : Mar 11, 2023, 6:12 PM IST

देसी गाने पर विदेशी महिलाओं ने लगा ठुमके

गया :बिहार के बोधगया में विदेशी महिलाएं सड़कों पर डांस करने लगी. झूमी भी इस कदर की देखने वाले देखते ही रह गए. डीजे की धुन पर विदेशी महिलाएं काफी देर तक डांस करती रहीं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल डीजे की धुन पर कुछ बच्चे नाच रहे थे तभी विदेशियों ने ई रिक्शा रुकवाकर बच्चों के साथ नाचना शुरू कर दिया. सड़क पर खड़े लोगों की पॉकेट से कैमरे निकल गए. लोगों ने इस पल को रिकॉर्ड कर लिया.


ये भी पढ़ें-Puppet Dance: 'इंटरनेट' के दौर में फीकी पड़ी कठपुतलियों की रौनक, देखिए छोटी सी चुनमुनिया के ठुमके- VIDEO


डीजे की धुन पर विदेशी महिलाओं का डांस: विदेशी महिलाओं के डीजे की धुन पर जमकर झूमने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो बोधगया का बताया जाता है. बताया जा रहा है, कि चैत माह की झांकी में डीजे की धुन पर कुछ युवा और बच्चे नाच रहे थे. उसी स्थान के समीप से एक ई रिक्शा गुजर रहा था, जिस पर 3 विदेशी महिलाएं सवार थीं.

देसी गाने पर विदेशियों का डांस वायरल: विदेशी महिलाओं ने बच्चों- युवाओं को डीजे की धुन पर नाचते देखा खुद को नहीं रोक सकीं. ई-रिक्शा को वहीं रुकवाया और सड़क पर उतर कर डीजे की धुन पर जमकर डांस करने लगी. विदेशी महिलाओं का डीजे की धुन पर डांस देखते ही बन रहा था. विदेशी महिलाओं के जमकर लगाते ठुमके को देखने वाले देखते ही रह गए. हर किसी को विदेशियों का यह डांस काफी भा रहा था.



लोगों ने कैमरे में कैद किया डांस: डीजे की धुन पर डांस करती इन विदेशी महिलाओं में से एक महिला इसका वीडियो बना रही थी. वहीं, वहां पर मौजूद रहे स्थानीय लोगों ने भी विदेशी महिलाओं के डांस को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और फिर किसी ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर विदेशी महिलाओं के डांस का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. विदेशी महिलाओं के इस डांस में डीजे की धुन पर पहले से नाच रहे युवा -बच्चों ने भी उनका साथ दिया. इस तरह बोधगया के लोगों के साथ विदेशी महिलाओं का ठुमका आकर्षण का केंद्र बना रहा. बता दें कि भारत की परंपरा में चैत माह का एक विशेष महत्व है और इस महीने में कई तरह के आयोजन किए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details