पिथौरागढ़: धारचूला में काली नदी के किनारे तटबंध निर्माण को लेकर नेपाल की ओर से कड़ी आपत्ति जताई जा रही है. नेपाल का कहना है कि भारतीय क्षेत्र में तटबंध बनने से नेपाली इलाके को खतरा है. वहीं, पिथौरागढ़ प्रशासन का कहना है कि भारतीय क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से तटबंध बनाये जा रहे हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार के विवाद का सवाल ही खड़ा नहीं होता है.
पिथौरागढ़ के धारचूला में काली नदी के किनारे सिंचाई विभाग द्वारा किये जा रहे तटबंध निर्माण के कार्यों पर नेपाल ने आपत्ति जताई है. नेपाल के दार्चुला जिले के सीडीओ कार्यालय से एक आपत्ति पत्र पिथौरागढ़ जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ है. जिस पर पिथौरागढ़ प्रशासन द्वारा आपत्तियों का परीक्षण कराया गया.
राजस्व विभाग और सिंचाई विभाग द्वारा तटबंध निर्माण के कार्यों की संयुक्त जांच की गई है. जांच में पाया गया है कि जहां पर निर्माण कार्य हो रहा है वो, भारतीय सीमा के अंतर्गत आता है.