नई दिल्ली :जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर रविवार को आयोजित किए गए एक कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक धर्म विशेष के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की. यहां जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए गए और एक धार्मिक समुदाय पर हमला करने की बात कही गई. इसको लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर हंगामा मचा हुआ है. ट्विटर पर लोग इस वीडियो को ट्वीट कर पुलिस से एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं, पुलिस इस पर चुप्पी साधे हुए हैं.
जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के एक अधिवक्ता द्वारा रविवार को जंतर मंतर पर प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. इस रैली के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की तरफ से अनुमति नहीं दी गई थी. लेकिन इसके बावजूद इसका आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. इस प्रदर्शन के कुछ वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहे हैं जिसमें वह एक धर्म समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगा रहे हैं.
पढ़ें :आज किसान सम्मान योजना की नई किश्त जारी करेंगे प्रधानमंत्री मोदी