दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारियों के आपत्तिजनक नारेबाजी, सोशल मीडिया पर हंगामा - दिल्ली में आपत्तिजनक नारों पर हंगामा

जंतर मंतर पर रविवार को आयोजित किए गए एक कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक धर्म विशेष के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. यहां जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए गए और एक धार्मिक समुदाय पर हमला करने की बात कही गई.

जंतर मंतर
जंतर मंतर

By

Published : Aug 9, 2021, 11:38 AM IST

Updated : Aug 9, 2021, 4:28 PM IST

नई दिल्ली :जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर रविवार को आयोजित किए गए एक कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक धर्म विशेष के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की. यहां जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए गए और एक धार्मिक समुदाय पर हमला करने की बात कही गई. इसको लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर हंगामा मचा हुआ है. ट्विटर पर लोग इस वीडियो को ट्वीट कर पुलिस से एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं, पुलिस इस पर चुप्पी साधे हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के एक अधिवक्ता द्वारा रविवार को जंतर मंतर पर प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. इस रैली के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की तरफ से अनुमति नहीं दी गई थी. लेकिन इसके बावजूद इसका आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. इस प्रदर्शन के कुछ वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहे हैं जिसमें वह एक धर्म समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगा रहे हैं.

जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारियों के आपत्तिजनक नारेबाजी

पढ़ें :आज किसान सम्मान योजना की नई किश्त जारी करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

भारत जोड़ो मूवमेंट (Bharat Jodo Movement) के तहत आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में लोगों ने जमकर एक समुदाय के खिलाफ नारेबाजी की. यह वीडियो टि्वटर पर वायरल हो रहा है. सूत्रों का कहना है कि अंग्रेजों के जमाने के कुछ कानूनों को खत्म करने की मांग के लिए यह प्रदर्शन किया गया था. लेकिन यहां पर कुछ लोग आपत्तिजनक नारे लगाने लगे.

पुलिस का कहना है कि डीडीएमए एक्ट (DDMA Act) के चलते यहां पर प्रदर्शन की अनुमति उनके द्वारा नहीं दी गई थी. उन्हें बाद में पता चला कि यहां लगभग 50 लोग आ रहे हैं. लेकिन धीरे-धीरे यहां पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने नारेबाजी की.

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिश्वाल के अनुसार जंतर-मंतर पर हुई नारेबाजी को लेकर कनॉट प्लेस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. इस घटना की फुटेज एवं वीडियो को खंगालकर आरोपियों की पहचान की जा रही है. इसके साथ ही कार्यक्रम को लेकर आयोजकों से भी पूछताछ की जाएगी.

Last Updated : Aug 9, 2021, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details