कोटा.ऑनलाइन शॉपिंग साइट के खिलाफ हिंदू देवी-देवताओं के अपमानजनक तस्वीर बेचने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बजरंग दल का एक प्रतिनिधिमंडल (Complaint in Kota Police Station) शुक्रवार को जवाहर नगर थाने में शिकायत देकर आया है. इसके साथ ही कोटा रेंज आईजी प्रसन्न खमेसरा से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी है और ऑनलाइन शॉपिंग साइट के अधिकारियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की है.
दरअसल, हिंदू संगठनों ने Online Shopping Site के खिलाफ हिंदू देवी-देवताओं के अश्लील चित्र बेचने का आरोप लगाया है. इसे लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में शिकायत देने के साथ ही कोटा रेंज आईजी प्रसन्न खमेसरा से मिलकर भी पूरे मामले की जानकारी दी है. जवाहर नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में ऑनलाइन शॉपिंग साइट के खिलाफ कोटा में एक परिवाद भी दर्ज कराया है.
हालांकि, जवाहर नगर एसएचओ वासुदेव सिंह ने साफ इंकार कर दिया और कहा कि उन्हें किसी तरह की शिकायत की जानकारी नहीं है. वे जन्माष्टमी की ड्यूटी पर आए हुए हैं. जबकि बजरंग दल के सह प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल इस संबंध में आईजी खमेसरा से मिलने के बाद ही जवाहर नगर थाने पहुंचे थे. जहां पर परिवाद दर्ज करने के बाद रसीद भी लेकर गए.