कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 2 जुलाई को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (JEE MAIN Exam) जून सेशन की आंसर की, रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट और क्वेश्चन पेपर जारी कर दी थी. जिन पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 4 जुलाई तक का समय दिया गया था. कोटा के एक्सपर्ट फैकल्टी टीम ने 16 प्रश्नों में खामियां उजागर होने की बात की है. इनमें से 7 प्रश्नों पर बोनस अंक की मांग भी है. जिनमें मैथमेटिक्स के तीन, केमेस्ट्री और फिजिक्स के 2-2 प्रश्न शामिल हैं.
बीटेक और बीई के लिए 12 शिफ्टों में परीक्षा आयोजित हुई थी. इनमें केवल 28 जून सुबह की शिफ्ट के (Answer key of JEE Main 2022 June Session) पेपर में कोई खामी नहीं मिली है. जबकि 10 शिफ्टों के 16 प्रश्नों पर आपत्ति जताई गई. कोटा के एलेन कोचिंग संस्थान के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स की एक्सपर्ट टीचर्स की एक पूरी टीम बनाई गई थी.
पढ़ें.JEE MAIN 2022: जून सेशन की परीक्षाएं समाप्त, फिजिक्स-केमेस्ट्री रहा आसान तो मैथ्स ने उलझाया...विद्यार्थियों को Answer Key का इंतजार
टीम ने जेईई मेन 2022 के जून सेशन के जारी किए गए क्वेश्चन पेपर और आंसर की का मिलान किया. इसके लिए एनसीईआरटी स्टडी मटेरियल का रिफरेंस लिया गया है. जिसके बाद 16 प्रश्नों में खामियां सामने आई हैं. इनमें सर्वाधिक केमिस्ट्री के 9 प्रश्न हैं. इसके अलावा फिजिक्स के 4 और मैथमेटिक्स के 3 प्रश्न शामिल हैं. इन प्रश्नों पर स्टूडेंट के जरिए आपत्ति दर्ज करवाई गई है. इनमें 7 प्रश्न तो ऐसे थे, जिनमें विद्यार्थियों को बोनस अंक मिलने चाहिए.
पहले जारी की थी गलत आंसर की :डाॅ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एनटीए ने 29 जून को आयोजित अंतिम दिन की जेईई मेन परीक्षा की गलत आंसर जारी कर दी थी. जिसके बाद एनटीए ने रविवार दोपहर को संशोधित आंसर की जारी की. एनटीए ने आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए स्टूडेंट्स को सोमवार शाम 5 बजे तक का समय दिया था.
केमिस्ट्री में सबसे ज्यादा आपत्ति :
- 24 जून सुबह की पारी - सेक्शन बी में प्रेक्टिकल ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री के प्रश्न को बोनस अंक के लिए चैलेंज किया है.
- 24 जून शाम की पारी - सेक्शन बी में साॅल्युशन पर आधारित प्रश्न के आंसर को चैलेंज किया है.
- 25 जून शाम की पारी - सेक्शन ए में पीरियोडिक प्रोपर्टीज पर आधारित प्रश्न को चैलेंज किया है.
- 26 जून सुबह की पारी - सेक्शन ए में पाॅलीमर पर आधारित प्रश्न को चैलेंज किया है.
- 26 जून शाम की पारी - सेक्शन बी में केमिकल बॉन्डिंग के प्रश्न को चैलेंज किया है.
- 27 जून सुबह की पारी - सेक्शन बी में स्टीरियोइसोमरिज्म पर आधारित प्रश्न को चैलेंज किया है.
- 27 जून शाम की पारी - सेक्शन बी में इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री पर आधारित प्रश्न के आंसर को चैलेंज किया है.
- 29 जून शाम की पारी - सेक्शन ए में सरफेस केमिस्ट्री के प्रश्न को बोनस अंक के लिए चैलेंज किया है.
- 29 जून शाम की पारी - सेक्शन बी में आइसोमरिज्म के प्रश्न के आंसर को चैलेंज किया है.
पढ़ें. JEE Main 2022 Paper Analysis: इन-ऑर्गेनिक केमिस्ट्री ने आज फिर उलझाया...सामान्य रहा फिजिक्स
फिजिक्स में ये आपत्तियां:
- 24 जून सुबह की पारी - सेक्शन ए में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स पर आधारित प्रश्न को बोनस अंक के लिए चैलेंज किया है.
- 24 जून शाम की पारी - सेक्शन बी में माॅडर्न फिजिक्स पर आधारित प्रश्न को चैलेंज किया गया.
- 26 जून शाम की पारी - सेक्शन ए में केटीजी पर आधारित प्रश्न को बोनस अंक के लिए चैलेंज किया है.
- 28 जून शाम की पारी - सेक्शन ए में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन पर आधारित प्रश्न के आंसर को चैलेंज किया है.
मैथमेटिक्स में ये आपत्तियां:
- 25 जून सुबह की पारी - सेक्शन बी में बाइनोमियल थ्योरम पर आधारित प्रश्न को चैलेंज किया है.
- 27 जून शाम की पारी - सेक्शन ए में डेफिनेट इंटीग्रेशन पर आधारित प्रश्न को चैलेंज किया है.
- 29 जून शाम की पारी - सेक्शन बी में वेक्टर्स पर आधारित प्रश्न को बोनस अंक के लिए चैलेंज किया है.